रतलाम पुलिस का नया प्रयोग: अब चालान की जगह सड़क पर होगा ‘ट्रैफिक टेस्ट’, फेल हुए तो लगेगी ड्यूटी!

Traffic Test Ratlam Madhya Pradesh: रतलाम ट्रैफिक पुलिस ने चालान की जगह सड़क पर ‘ट्रैफिक परीक्षा (Traffic Test)’ शुरू की है. पास ड्राइवरों को सम्मान मिलेगा, जबकि फेल होने वालों को एक हफ्ते तक ‘ट्रैफिक मित्र (Traffic Friend)’ बनकर पुलिस के साथ काम करना होगा. इस अनोखे Road Safety Campaign का मकसद जनता में Traffic Awareness और Discipline on Roads बढ़ाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Traffic Test Ratlam Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के रतलाम में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को लेकर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. अब सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सीधे चालान नहीं काटा जाएगा, बल्कि उन्हें मौके पर ही “ट्रैफिक परीक्षा (Traffic Test)” देनी होगी.

इस नई पहल के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को 20 सवालों वाला एक प्रश्नपत्र भरना होगा. इसमें चालक की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ यातायात नियमों से जुड़े सवाल शामिल होंगे. परीक्षा पूरी होने के बाद पुलिस यह तय करेगी कि चालक ‘पास' हुआ या ‘फेल'.  

यह भी पढ़ें- लड़के ने मोबाइल पर शादी कर Video Call से मनाई सुहागरात, दोस्‍त को रेप करते हुए Live भी देखा

डीएसपी ट्रैफिक आनंद सोनी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक अवेयरनेस (Traffic Awareness) बढ़ाना है. उन्होंने कहा क‍ि “कार्रवाई तो हर जगह होती है, लेकिन हमारा मकसद लोगों को यह समझाना है कि ट्रैफिक नियम जनता की सुरक्षा के लिए हैं. इसलिए चालान की जगह शिक्षा देने का तरीका अपनाया गया है.”

Advertisement

जो चालक परीक्षा में ‘पास' होंगे, उन्हें सड़क पर ही सम्मानित किया जाएगा. वहीं, जो ‘फेल' होंगे, उन्हें एक हफ्ते तक रोज़ाना दो घंटे “ट्रैफिक मित्र (Traffic Friend)” बनकर पुलिस के साथ काम करना होगा, ताकि वे सड़क सुरक्षा और नियमों की अहमियत को समझ सकें.

रतलाम ट्रैफिक पुलिस की यह पहल शिक्षा और जिम्मेदारी दोनों को जोड़ती है ताकि सड़कें न केवल सुरक्षित हों, बल्कि चालकों में भी नियमों के प्रति सम्मान की भावना विकसित हो. 

Advertisement

ट्रैफिक परीक्षा में पूछे जा रहे कुछ सवाल

  1. क्या गलत दिशा में वाहन चलाना चाहिए?
  2. क्या हेलमेट पहनना आवश्यक है या नहीं?
  3. क्या बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना चाहिए?
  4. क्या सीट बेल्ट पहनना जरूरी है या नहीं?
  5. क्या फुटपाथ या लेफ्ट साइड में चलना चाहिए?
  6. क्या वाहन का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है या नहीं?
  7. क्या वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाना ठीक है?
  8. क्या वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करनी चाहिए?
  9. क्या शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है?
  10. क्या निर्धारित गति सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चलाना चाहिए?
  11. यातायात संकेतों में गोलाकार चिन्ह क्या दर्शाते हैं?
  12. आपात स्थिति में पुलिस सहायता हेतु किस नंबर पर कॉल करना चाहिए?
  13. यदि किसी दुर्घटना में शामिल हों तो क्या करना चाहिए?
  14. घायल व्यक्ति की मदद करने पर शासन द्वारा कितनी राशि का पुरस्कार दिया जाता है?
  15. ‘गुड सेमेरिटन' का क्या अर्थ है?
  16. पुल के संकरे रास्ते पर सामने से वाहन आते देख क्या करना चाहिए?
  17. क्या इंडिकेटर का उपयोग करना जरूरी है?
  18. क्या हॉर्न बजाना हर जगह उचित है?
  19. क्या रात में हेडलाइट का हाई बीम लगातार रखना चाहिए?
  20. क्या ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर पैदल यात्रियों को पहले जाने देना चाहिए?