रतलाम पुलिस के हाथ लगी सफलता, 80 ग्राम एमडी जब्त, आठ लाख रुपये है इसकी कीमत

Ratlam News : रतलाम पुलिस अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पुलिस टीम ने 80 ग्राम एमडी नशा जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संकेतिक फोटो.

MP Crime News :  अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई रतलाम में जारी है. बुधवार को इस मामले पर पुलिस की टीम ने एक्शन लेते हुए करीब 80 ग्राम एमडी नशा जब्त किया है. इसकी बाजार में अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये बताई जा रही है.  रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से) लगातार जिले में अवैध नशे की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जिला पुलिस को धर पकड़ अभियान के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो की पहल पर थाना प्रभारी कालुखेडा निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के द्वारा अपनी टीम के साथ कार्रवाई की.

पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी

एक्शन के दौरान रेलवे अंडर ब्रिज लसुडिया नाथी थाना कालुखेड़ा जिला रतलाम से एक विधि विरुद्ध बालक को एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली के साथ गिरफ्तार किया गया. जांच करने पर थैली मे भरा  मादक पदार्थ एमडी ड्रग मिला. इसका वजन 80 ग्राम निकला है. इसकी कीमत 8,00,000 रुपये बताई गई है. विधिविरुद्ध बालक के विरुद्ध थाना कालुखेडा पर अप  क्र 48/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. मामले की पूछताछ करते हुए पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Fake Gawah: 100-100 केस में एक गवाह, ऐसे Witness ग्वालियर के हर थाने में मिलते हैं थोक के भाव!

Advertisement

CBI Raid: 14-15 घंटे छापामारी के बाद निकली सीबीआई, बघेल बोले- घर के असली कागज तक उठा ले गई सीबीआई

Advertisement
Topics mentioned in this article