Ratlam: असामाजिक तत्वों के घर देर रात पुलिस ने दी दबिश, घर छोड़कर भागे बदमाश

MP News: रतलाम को अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है और लिस्टेटड अपराधियों के घर सोमवार की रात दबिश भी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जांच करते पुलिस अधिकारी

Ratlam News : मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने गुंडों और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक्शन मोड पर आ गई है. रतलाम CSP ने अपनी टीम के साथ देर रात गुंडों के घर दबिश दी. उन्हें समझाइश दी कि किसी तरह का अपराध न करें. इसके अलावा पुलिस ने रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है. पुलिस की इस सख्ती के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद शहर में पुलिस की तारीफ भी काफी हो रही है. 

पुलिस ने चलाया अपराध मुक्त अभियान 

दरअसल, रतलाम को अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने सबसे पहले जिले के ऐसे लोगों की सूची बनाई है जो गुंडागर्दी कर अपराध कर रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों के घर सोमवार की रात अचानक दबिश दी. जो लोग घर पर मिले उन्हें समझाइश दी गई, लेकिन जो घर पर नहीं थे उन्हें मंगलवार की सुबह थाना बुलाया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद अब अपराधियों, गुंडों पर नकेल कसने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस सक्रिय होकर काम कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Gwalior : हत्या के प्रयास में BJP विधायक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए क्या है मामला?

Advertisement

असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई 

रतलाम के सीएसपी अभिनव वारंगे ने NDTV को बताया कि रतलाम को अपराध मुक्त बनाना है. क्षेत्र के असामाजिक तत्वों और गुंडों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाई गई है.अभी हमारी टीम उनके घर पहुंच अपराध नहीं करने की समझाइश दे रही है. इसके बाद अगर अपराध करते हुए पाए जाते हैं तो इन पर कार्रवाई की जाएगी. जो घर पर नहीं मिले उन्हें थाना बुलाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें  हर जिले में पुलिस बैंड-साइबर थाना, गांवों में CCTV, जानिए CM मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में क्या कहा?

Topics mentioned in this article