EX MLA Death: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पूर्व विधायक की मौत, चार दिनों से अस्पताल में थे भर्ती 

EX MLA Death: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पूर्व विधायक लाहलिंग देवदा का निधन हो गया है. चार दिनों तक इनका उपचाक वडोदरा के अस्पताल में चल रहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा के पूर्व विधायक लाहलिंग देवदा (70) का सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद शुक्रवार शाम वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 5 नवंबर की शाम अपने गांव छावनी भाभर (बाजना) में घर के बाहर सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी तेज गति से आ रही बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनके सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं.

परिजन उन्हें तुरंत बाजना के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रतलाम रेफर किया गया. हालत नाजुक होने पर देवदा को रतलाम के निजी अस्पताल से वडोदरा शिफ्ट किया गया. लगभग चार दिन उपचार के बाद उन्होंने शुक्रवार शाम अंतिम सांस ली. परिजन रात में उनकी पार्थिव देह लेकर गांव के लिए रवाना हो गए. अंतिम संस्कार आज सुबह होगा.

बाइक छोड़कर भागे आरोपी, पुलिस जांच में जुटी

हादसा करने वाली बाइक पर दो युवक सवार थे. टक्कर के बाद दोनों भी गिर पड़े, लेकिन तुरंत बाइक वहीं छोड़कर भाग निकले. पूर्व विधायक के भतीजे लक्ष्मण देवदा की शिकायत पर बाजना पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बाइक जब्त कर ली है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है.

1993 में पहली बार बने थे विधायक

लाहलिंग देवदा 1993 में कांग्रेस के टिकट पर सैलाना विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इस चुनाव में उन्होंने जनता दल के उम्मीदवार भेरूसिंह डामर को हराया था. बाद में वे कुछ समय के लिए भाजपा में भी शामिल हुए थे, फिर पुनः कांग्रेस में लौट आए थे. क्षेत्र में वे एक सरल और मिलनसार नेता के रूप में पहचाने जाते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर मां को मार डाला, फिर खेत में दफना दिया शव, 5 आरोपी गिरफ्तार 

Topics mentioned in this article