ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा के बाद रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, संगठन में मची हलचल

MP News: मध्य प्रदेश में ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा के बाद रतलाम के जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद संगठन में हलचल मच गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

District Congress President Resigned: मध्य प्रदेश में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा के तुरंत बाद रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके अचानक लिए गए इस फैसले से कांग्रेस संगठन में राजनीतिक हलचल मच गई है. इस घटनाक्रम को बीती रात हुई ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है.

हालांकि, इस पूरे मामले में हर्ष विजय गेहलोत की प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी है. उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. इस्तीफे में उन्होंने पारिवारिक दायित्वों और विधानसभा क्षेत्र सैलाना में जिम्मेदारियों के निर्वहन के चलते जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभा पाने में असमर्थता जताई है.

4 महीने पहले ही बने थे जिलाध्यक्ष

उल्लेखनीय है कि हर्ष विजय गेहलोत को महज चार माह पूर्व ही दूसरी बार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. इतने कम समय में उनका इस्तीफा संगठन के भीतर असंतोष और आंतरिक मतभेदों की ओर इशारा कर रहा है. सूत्रों के अनुसार ब्लॉक स्तर की नियुक्तियों को लेकर पार्टी में लंबे समय से खींचतान चल रही थी, जो अब खुलकर सामने आ गई है.

इस्तीफे का असर पार्टी के कार्यक्रमों पर भी पड़ा है. कांग्रेस द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में प्रस्तावित आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. जिला नेतृत्व में अचानक आए बदलाव से संगठनात्मक तैयारियां प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

स्थानीय कांग्रेस नेताओं के बीच इस फैसले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. कुछ नेताओं का कहना है कि जिला अध्यक्ष की सहमति के बिना ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा से संगठन में असंतुलन पैदा हुआ.फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस्तीफे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. अब सभी की निगाहें प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर टिकी हैं कि वह इस स्थिति से कैसे निपटता है.

ये भी पढ़ें पत्नी IAS पति IPS, दोनों के हाथों में नक्सल जिले की कमान, जानें क्यों चर्चित है छत्तीसगढ़ का ये अफसर जोड़ा 

Advertisement

Topics mentioned in this article