IAS Misha Singh: जायजा लेने देर रात खुद सड़क पर उतर गईं कलेक्टर मिशा सिंह, कमियां देख अफसरों को लगाई जमकर फटकार 

IAS Misha Singh: रतलाम में एनडीटीवी की खबर का बड़ा असर हुआ है. हालातों का जायजा लेने के लिए  कलेक्टर मिशा सिंह खुद सड़क पर उतर गईं. कड़ाके की ठंड में  देर रात न केवल रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया बल्कि सड़क के किनारे सो रहे लोगों से मुलाकात कर बातचीत की और अफसरों पर जमकर पर भड़कीं.   

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ratlam Collector IAS Misha Singh: मध्य प्रदेश के रतलाम में बढ़ती ठंड के बीच रैन बसेरे खाली पड़े होने और निराश्रितों के सड़क पर ठिठुरने की खबर NDTV  में प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. खबर का तत्काल असर दिखा और रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह ने देर रात शहर के तीनों रैन बसेरों का प्रशासन ओर निगम कमिश्नर के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने न केवल व्यवस्थाओं की गहन जांच की, बल्कि सड़क किनारे सो रहे निराश्रितों से स्वयं बातचीत कर उन्हें रैन बसेरों में पहुंचवाया.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तीनों रैन बसेरों के रजिस्टरों की जांच की.तीनों रेन बसेरों के रजिस्टर देखने के बाद मिशा सिंह भड़क गईं कि इतनी अच्छी सुविधा होने के बाद भी आखिर क्यों यह रेन बसेरे खाली पड़े हुए हैं? रैन बसेरों में महज दो से चार लोग ही मिले. कलेक्टर  मिशा सिंह ने रेन बसेरों में महिलाओं के लिए बने कमरों, शौचालयों, साफ-सफाई, पेयजल और सुरक्षा इंतजामों का भी जायजा लिया . रैन बसेरे में रुकने वालों से भी बातचीत की. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई.

कलेक्टर ने बीच सड़क वाहन रुकवाकर सड़क किनारे सो रहे लोगों से बात की. निराश्रितों ने बताया कि कई बार रैन बसेरों में जाने पर उन्हें वहां से भगा दिया जाता है. कुछ लोगों ने आधार कार्ड न होने के कारण प्रवेश न मिलने की परेशानी भी बताई. इस पर कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल सभी सड़क किनारे सो रहे लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाने के निर्देश दिए.

नगर निगम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जब रैन बसेरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और वे खाली पड़े हैं, तो लोग सड़क पर सोने को मजबूर क्यों हैं? उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सड़क पर कोई भी महिला या बच्चा नहीं सोना चाहिए. यदि व्यवस्था में लापरवाही पाई गई और भविष्य में कोई व्यक्ति सड़क पर सोता मिला तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.इसके साथ ही कलेक्टर ने नगर निगम, बस स्टैंड और प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए, ताकि बढ़ती ठंड में निराश्रितों को राहत मिल सके. निरीक्षण के बाद कलेक्टर मिशा सिंह ने NDTV के संवाददाता से  कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इतनी व्यवस्थाएं होने के बावजूद अपेक्षित स्तर पर काम नहीं हो पा रहा है. सभी कमियों को जल्द दूर कर व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त की जाएंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें DSP Tomesh Verma : सड़क पर नहीं डीएसपी वर्मा को होटल में मारने की थी साजिश, आरोपी महिला-पुरुष ने खोले राज 

ये भी पढ़ें IPS Officers Transfer: कई जिलों के बदले जा सकते हैं SP,  जानिए कब तक जारी होगी IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट 

Advertisement

Topics mentioned in this article