भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का पहला दौरा विवादों में, धारा 144 के बीच आयोजन से आमजन परेशान

BJYM State President: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का पहला रतलाम दौरा विवादों में आ गया है. धारा 144 के बीच आयोजन से आमजनों को परेशान होना पड़ गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJYM State President Prakash Ratlam Visit: मध्य प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश टेलर का रतलाम का पहला दौरा अव्यवस्थाओं और विवादों के कारण सुर्खियों में आ गया. दौरे के दौरान काफिले में शामिल वाहन कई स्थानों पर अव्यवस्थित ढंग से चलते नजर आए, वहीं कुछ वाहन आपस में टकरा भी गए. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

कार्यक्रम के दौरान एक मंच पर आग लगने की घटना भी सामने आई, जिससे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए. इसके अलावा मंच पर प्रदेश अध्यक्ष को तलवार लहराते हुए देखा गया, जिसे लेकर शहरभर में चर्चाएं होती रहीं.

प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह मंच लगाए गए थे. इसके कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित रहा और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं.

प्रभावित हुई कई व्यवस्थाएं

गौरतलब है कि रतलाम शहर में पिछले दो दिनों से धारा 144 लागू है. इसके बावजूद इस तरह के सार्वजनिक आयोजन की अनुमति दिए जाने पर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. आमजन का कहना है कि धारा 144 के बावजूद हुए आयोजनों से कानून-व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई.जब इन सभी मामलों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश टेलर से सवाल किए गए तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इन अव्यवस्थाओं की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि यदि कार्यक्रम के कारण किसी भी नागरिक को परेशानी हुई है तो वे इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं. फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम ने शहर में राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अनुमति और नियमों के पालन को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें IPS Bhojram Patel: बच्ची को सुसाइड और परिवार को टूटने से बचाया... जानिए कैसे इस IPS अफसर के नवाचारों ने बदल डाली सोच 

Topics mentioned in this article