3 साल की झानवी ने बना दिए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड , 2 मिनट 40 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर रचा इतिहास 

Hanuman Chalisa Path: झानवी ने मात्र 2 मिनट 40 सेकंड में संपूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. इस उपलब्धि के साथ उसने एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tow World Record: कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती, इसका जीता-जागता उदाहरण बनी है मध्य प्रदेश के रतलाम की नन्हीं झानवी सोनी. महज 3 साल 3 माह की उम्र में झानवी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिस पर पूरा प्रदेश गर्व कर रहा है.

झानवी ने मात्र 2 मिनट 40 सेकंड में संपूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. इस उपलब्धि के साथ उसने एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

रतलाम के स्वर्णकार समाज से जुड़े 29 वर्षीय कलाकार नरेन्द्र (सोनू) सोनी की बेटी झानवी को यह सम्मान लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था से प्राप्त हुआ है. झानवी की इस उपलब्धि पर कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार ने प्रमाण पत्र भेंट कर उसे आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर एसपी अमित कुमार ने झानवी को गोद में उठाकर दुलारते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में उसकी प्रतिभा परिवार और समाज के संस्कारों की झलक है. वहीं, कलेक्टर ने कहा कि झानवी की यह उपलब्धि केवल रतलाम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही है.

Advertisement

पारिवारिक संस्कारों का असर

झानवी वर्तमान में नाहर ग्लोबल स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा है. परिवारिक माहौल और धार्मिक संस्कारों ने उसे आध्यात्मिक राह पर प्रेरित किया. पिता नरेंद्र सोनी की कलात्मकता और मां के सहयोग ने झानवी को छोटी उम्र से ही भक्ति और अध्यात्म की शिक्षा दी, जिसका परिणाम आज दुनिया के सामने है.झानवी की इस अनोखी उपलब्धि से न केवल उसका परिवार और स्वर्णकार समाज, बल्कि पूरा रतलाम गौरवान्वित महसूस कर रहा है. हर कोई नन्हीं उम्र में उसकी विलक्षण प्रतिभा को देखकर हैरान है और दुआएं दे रहा है.

ये भी पढ़ें बीमारी ने छीनी आंखों की रोशनी, अब बच्चों के जीवन में उजियारा फैला रहे सीहोर के ये शिक्षक

Advertisement

ये भी पढ़ें MP Weather: मध्य प्रदेश को भारी बारिश से राहत नहीं, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Topics mentioned in this article