विज्ञापन

MP में 72 वर्षीय मां ने किडनी दान करके बेटे को दूसरी बार जीवन दिया, दिवाली से पहले मिली जिंदगी की रोशनी

Kidney Donation: अस्पताल के किडनी रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रितेश बनोदे ने कहा, ' यह प्रत्यारोपण निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण था क्योंकि अपने बेटे को किडनी दान करने वाली महिला की उम्र 72 वर्ष है, लेकिन सर्जरी पूरी तरह सफल रही.''

MP में 72 वर्षीय मां ने किडनी दान करके बेटे को दूसरी बार जीवन दिया, दिवाली से पहले मिली जिंदगी की रोशनी
MP में 72 वर्षीय मां ने किडनी दान करके बेटे को दूसरी बार जीवन दिया, दिवाली से पहले मिली जिंदगी की रोशनी

Kidney Donation: इंदौर में एक दुर्लभ मामले में 72 वर्षीय महिला ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे अपने बेटे को किडनी दान करके उसे दूसरी बार जीवन दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासी कमलेश वर्मा (46) पिछले तीन साल से किडनी की गंभीर बीमारी के चलते डायलिसिस करा रहे थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, नतीजतन चिकित्सकों ने उन्हें किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी थी. उन्होंने बताया कि कमलेश की मां गंगा वर्मा (72) अपने बेटे को किडनी दान करने के लिए आगे आईं जिसके बाद शहर के शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले कमलेश की किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी की गई.

डॉक्टर ने क्या कहा?

अस्पताल के किडनी रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रितेश बनोदे ने कहा, ' यह प्रत्यारोपण निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण था क्योंकि अपने बेटे को किडनी दान करने वाली महिला की उम्र 72 वर्ष है, लेकिन सर्जरी पूरी तरह सफल रही.''

उन्होंने कहा कि मां-बेटे की यह कहानी अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित करेगी. सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मां-बेटा इन दिनों अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

मां ने कहा-  की जान बचाना एक मां का फर्ज

ममता की मिसाल कायम करते हुए अपने बेटे को किडनी दान करने वाली गंगा वर्मा ने कहा,“अपने बच्चे की जान बचाना एक मां का फर्ज है. अगर मेरी किडनी से बेटे की जान बची है, तो इससे बड़ा सुख मेरे लिए और क्या होगा.”

कमलेश वर्मा लॉन्ड्री का काम करते हैं. उनके परिवार में पत्नी और 11 वर्षीय बेटा है. कमलेश ने भावुक स्वर में कहा, “मैं पिछले तीन साल से डायलिसिस के सहारे जी रहा था. अब मां ने मुझे फिर से जीवन दिया है. मां का यह ऋण मैं कभी नहीं चुका सकता.”

यह भी पढ़ें : Dhanteras 2025: उज्जैन में है अनोखा कुबेर मंदिर, पंडित जी ने बताया धनतेरस पर क्यों खास यहां की पूजा

यह भी पढ़ें : Diwali 2025: मौत के सामान से सजी 'आग की मंडी'! जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 'बांस-बल्ली' के भरोसे पटाखा बाजार

यह भी पढ़ें : National Unity Day 2025: एकता नगर में PM मोदी की मौजूदगी में यूनिटी दिवस परहोगी भोपाल की बेटियों की प्रस्तुति

यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: क्या AI भविष्य की नौकरियों के लिए खतरा है? AI एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने क्या कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close