Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को अपनी पोती की पांच वर्षीय सहेली के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हनुमानताल पुलिस (Hanuamtal Police) थाने की निरीक्षक संगीता चौधरी ने बताया कि बुधवार को लड़की 42 वर्षीय आरोपी के घर गई थी, जब वह अकेला था. वहीं पर उसने घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित के परिवार ने घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
चिप्स के लिए दिए थे पैसे
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पांच साल की बच्ची अक्सर अपने दोस्त के साथ खेलने के लिए जाती थी. इसी तरह वह बुधवार को भी अपनी सहेली के घर गई थी, जहां बच्ची के दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी ने उसे चिप्स खरीदने के लिए पैसे दिए. जब वह अपने घर लौटी, तो उसने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया. फिर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें :- कुत्ते का सांकेतिक रूप, जमकर फूटा गुस्सा... कांग्रेस पार्षदों ने क्यों किया ऐसा विरोध प्रदर्शन?
पुलिस ने किया आरोपी की गिरफ्तार
पुलिस ने दुष्कर्म का शिकायत मिलने के बाद आरोपी को उसके घर से बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें :- छह दिन! इलाज के लिए तरसता रहा मरीज, डॉक्टरों ने नहीं ली खबर, रोते-बिलखते परिवार ने मांगा न्याय