विदिशा जिले के दीपनखेड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस कस्टडी में बलात्कार के आरोपी ने लॉकअप में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना संदिग्ध मानी जा रही है और मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.
दीपनाखेड़ा थाने के लॉकअप में बंद देशराज अहिरवार (45) ने लोवर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त लॉकअप में दो और आरोपी भी बंद थे, जो गोहत्या के मामले में जेल में थे. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी समेत जिलेभर के थानों का पुलिस बल पहुंच गया.
देशराज अहिरवार विदिशा जिले के मोहनपुर गांव का रहने वाला था. दुष्कर्म के एक मामले में सोमवार शाम उसे गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट में पेश करने से पहले ही उसने यह कदम उठा लिया.
मामला संदिग्ध मानते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. मौके पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर सबूत जुटाए.
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना संदिग्ध है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अधर में मासूमों की उम्मीदें, विदिशा में सीएम राइज स्कूल योजना को लगी गहरी चोट