Jabalpur Atikraman News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रानी दुर्गावती (Rani Durgawati) की 500वीं जयंती के अवसर पर रानी दुर्गावती के बलिदान और शौर्य को अमर करने के लिए एक भव्य स्मारक परियोजना का शिलान्यास किया था. इस ऐतिहासिक योजना पर 100 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की गई है. योजना में मदन महल किले के पास पहाड़ी क्षेत्र में रानी दुर्गावती की 51 फीट ऊंची भव्य मूर्ति भी स्थापित की जानी है. इसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों को रानी दुर्गावती के अदम्य साहस और बलिदान से प्रेरित करना है. लेकिन, दो साल बाद भी इसका काम ठप पड़ा हुआ है.
अवैध अतिक्रमण बना रोड़ा
जबलपुर में बनने वाले रानी दुर्गावती स्मारक परियोजना का काम दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ठप पड़ा हुआ है. दरअसल, जिस जमीन पर स्मारक और मूर्ति का निर्माण प्रस्तावित था, वहां लंबे समय से अवैध अतिक्रमण बना हुआ है. जिला प्रशासन अभी भी इन अतिक्रमणों को हटाने की योजन बना रहा है, जिसके कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें :- Pakistani Couple: पाकिस्तानियों पर चलने लगा चाबुक, रायगढ़ में फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ा गया पाकिस्तानी दंपत्ति
अधिकारी ने कही ये बात
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अधिकारी दीपक दवे का इस मामले को लेकर कहना है कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाते, तब तक न तो मूर्ति स्थापित की जा सकती है और न ही स्मारक परिसर का निर्माण कार्य आगे बढ़ सकता है. इससे प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा और रानी दुर्गावती की स्मृति को भव्य स्वरूप देने की योजना अधर में लटक गई है.
जानकारों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो न केवल परियोजना लागत बढ़ेगी, बल्कि इस ऐतिहासिक अवसर को साकार करने का सपना भी दूर होता चला जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Dantewada Science Centre: पीएम मोदी ने जिसके बारे में मन की बात में की चर्चा, क्यों खास है दंतेवाड़ा का साइंस सेंटर?