"लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे…" कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान, बीजेपी ने साधा निशाना  

MP News: राजगढ़ में कांग्रेस के एक नेता ने लाडली बहनों पर एक ऐसा बयान दिया है जिस पर बवाल मच गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल सुर्खियों में हैं. जिला पंचायत सदस्य यशवंत सिंह गुर्जर ने एक सार्वजनिक मंच से लाड़ली बहनों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि “लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे.” उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है. 

ये है मामला

दरअसल राजगढ़ में नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खीची के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. इसके बाद दिए गए संबोधन के दौरान ये बयान सामने आया. मंच पर जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे. लेकिन यशवंत सिंह गुर्जर अपने भाषण में बहनों की मर्यादा भूल गए.  

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की मानसिकता को भी दर्शाता है. उन्होंने कांग्रेस से माफी की मांग की है.

ये भी पढ़ें जिला शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर होते ही जिले में जश्न, शिक्षकों ने पटाखे फोड़े और बांटी मिठाईयां

ये भी पढ़ें जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रवाना हो रहा हूं... विदेश रवानगी से पहले CM ने कही ये बात 

Advertisement

Topics mentioned in this article