MP:  पूर्व CM दिग्विजय सिंह सहित 31 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की  FIR,ये है पूरा मामला 

MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 31 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: राजगढ़ जिले के कुरावर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 31 लोगों पर चक्का जाम एवं शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.  कल कुरावर क्षेत्र के तिदोरिया गांव में हाईवे पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. जिसमें सरपंच संघ सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस आयोजन में शामिल हुए थे. 

हुआ था हंगामा

कांग्रेस और सरपंच संघ ने जमकर हंगामा  किया था. पुलिस ने  पूर्व दो विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. आज इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिग्विजय सिंह सहित 31कांग्रेस नेताओं पर शासकीय काम में बाधा चक्का जाम एवं विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं 25 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.   

Advertisement

ये भी पढ़ें MP: कुख्यात गैंगस्टर को भरतपुर से लेकर ग्वालियर पहुंची पुलिस, इस जगह ले जाकर कर रही है पूछताछ

Advertisement

दिग्विजय ने ये कहा था 

सरपंचों को मिलने वाले अधिकार में कटौती को लेकर सड़कों पर उतरे थे और चक्का जाम कर रहे थे. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया और चक्का जाम खुलवाया गया था. वहीं दिग्विजय सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा था कि प्रशासन और सरकार हमारी बात को नहीं मानेगी तो हम और उग्र आंदोलन करेंगे।  पुलिस हमें कब तक जेल में डालेगी हमारी बात को सरकार माने और सरपंचों के साथ पंचायती राज को बहाल करें. जिससे कि हर पंचायत में विकास हो सके और सरपंच को उसके अधिकार मिल सके ओर देश का विकास हो. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CG: 19 राईस मिलर्स को मिला अल्टीमेटम, 31 अक्टूबर तक चावल जमा नहीं किया तो बैंक गारंटी हो जाएगी जब्त 

Topics mentioned in this article