नर्मदा पुष्कर बांध में डूबने से राजस्थान के व्यापारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी

MP News in Hindi: अनूपपुर में नर्मदा नदी के पुष्कर बांध में नहाने के दौरान राजस्थान के एक व्यापारी की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में नर्मदा नदी के पुष्कर बांध में स्नान के दौरान राजस्थान के एक व्यापारी युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना अमरकंटक थाने की है, जहां 27 व्यक्ति अपने व्यापारिक दौरे पर आए थे. स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गए. युवक को डूबता देख मौके पर मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद 15-20 मिनट की मशक्कत के बाद लोगों ने युवक को बाहर निकाला.

युवक को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ आए साथी ने अमरकंटक थाना में घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

होली के दिन गई जान

वहीं, होली के दिन अनूपपुर जिले में एक मौत के बाद खुशी मातम में बदल गई. पान खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई. ये घटना कोतमा थाना क्षेत्र के बंजारा होटल के पास हुई, जहां पान न मिलने पर कुछ युवकों ने दुकानदार से झगड़ा शुरू कर दिया. फिर पान की दुकान पर लगभग 6 युवकों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement

ये देख एक युवक बीच-बचाव करने आया, लेकिन हमलावरों ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा. गंभीर हालत में उसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर शहडोल से जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ढाई साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, कॉलोनी में रहने वाले युवक ने घर ले जाकर की हैवानियत

Topics mentioned in this article