Rajasthan Police in MP: पांच हजार के इनामी तस्कर को पकड़ने नीमच आई Rajasthan ATS, वारंट थमाकर दी ये नसीहत, जानें - पूरा मामला

Smuggler in Neemuch: पांच हजार रुपये के इनामी तस्कर को पकड़ने के लिए राजस्थान एटीएस की टीम नीमच जिले पहुंची थी. यहां आरोपी के साथ बैठकर कार्रवाई करके उसे तीन महीने का समय देकर टीम वापस चली गई. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान पुलिस ने नीमच में लिया एक्शन

Neemuch News: राजस्थान पुलिस (Rajashtan Police) की स्पेशल फोर्स मंगलवार को पांच हजार रुपये के इनामी तस्कर को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच पहुंची. आरोपी विश्‍वनाथ प्रताप उर्फ वीपी सिंह को कैंट थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. वह यहां फर्नीचर की दुकान चला रहा था. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना में एनडीपीएस एक्ट के मामले में वह लंबे समय से फरार था. आरोपी पर राजस्थान पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

पुलिस को देखते ही भागने वाला था आरोपी

राजस्थान पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्पेशल फोर्स ने उसे पकड़ लिया. सूचना पर कैंट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. आरोपी को करीब दो घंटे तक थाने में बैठाया गया. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने उसे वारंट तामिल करवाकर छोड़ दिया. आरोपी ने कुछ समय मांगा, जिस पर पुलिस ने उसे तीन माह की मोहलत दी. अब तीन महीने बाद फिर से गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इस मामले में राजस्थान से फरार था आरोपी

जानकारी के अनुसार, आरोपी वीपी सिंह नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के गांव केरी का रहने वाला है. पहले वह नीमच शहर के घंटाघर स्थित गायत्री बर्तन दुकान पर नौकर था. उसका काम राहगीरों को आवाज देकर दुकान पर बुलाना था. हर दिन वह गांव से नीमच आता था. इसी दौरान उस पर एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज हुआ. इसके बाद वह फरार हो गया. कुछ समय बाद वही नौकर बड़ी फर्नीचर दुकान का मालिक बन गया और फरारी के दौरान दुकान संचालित करने लगा. मंगलवार को उसे पकड़ने राजस्थान पुलिस की टीम नीमच पहुंची थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bijli Vibhag Bharti: मोहन सरकार ने दी खुशखबरी! MP की तीनों बिजली कंपनी में होगी 49,263 पदों पर भर्ती

Advertisement

वारंट देकर छोड़ा

कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने राजस्थान की स्पेशल पुलिस फोर्स आई थी. फिलहाल वारंट तामिल कर दिया गया है. थाने पर कार्रवाई के दौरान भीड़ भी जमा हो गई थी.

ये भी पढ़ें :- Gautam Buddha Statue: सीएम साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया, 30 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा

Topics mentioned in this article