राजा रघुवंशी हत्याकांड: 'उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी...' राजा के भाई ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा

Raja Raghuvanshi murder case में नया खुलासा हुआ है, जब भाई विपिन ने Shillong court testimony में बताया कि आरोपी Sonam Raghuvanshi के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. पुलिस ने इसे एक honeymoon murder India बताया है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी ने सुपारी किलर्स के साथ मिलकर साजिश रची.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर का चर्चित मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. शिलांग कोर्ट में गवाही देने पहुंचे राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने ऐसा खुलासा किया है जिसने पूरे केस को फिर गर्मा दिया है. उनका कहना है कि इतना बड़ा जुर्म करने के बाद भी आरोपी सोनम के चेहरे पर कोई तनाव या डर नजर नहीं आया. इसी बयान के बाद इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की चर्चा फिर तेज हो गई है.

आरोपी के चेहरे पर नहीं दिखी कोई शिकन

विपिन रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार, 26 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई महिलाओं को उनके सामने पेश किया गया था. इनमें से उन्हें राजा की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की पहचान करनी थी. उन्होंने कहा कि सोनम को तुरंत पहचान लिया, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उसके चेहरे पर किसी भी तरह का तनाव, पछतावा या घबराहट नहीं दिखी.

पहले भी दे चुके हैं बयान, तीसरी बार पहुंचे थे शिलांग

विपिन ने बताया कि उनका पहला बयान 11 नवंबर को हुआ था. अगले दिन कोर्ट ने उन्हें दोबारा बुलाया था, लेकिन फ्लाइट संबंधी दिक्कतों के कारण तारीख आगे बढ़ा दी गई. इसके बाद 26 नवंबर को दोबारा बयान दर्ज किया गया और शुक्रवार को उन्हें फिर कोर्ट में बुलाया गया, जहां उनका क्रॉस-एग्जामिनेशन भी हुआ.

ये भी पढ़ें- कौन है श्याम दादा? बस्तर के इस मोस्ट वांटेड नक्सली ने अचानक क्यों डाल दिए हथियार?

हनीमून का किया था खौफनाक अंत

राजा रघुवंशी हत्याकांड मेघालय की सबसे चर्चित वारदातों में से एक है. पुलिस के अनुसार, राजा और सोनम 21 मई को हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे थे. 26 मई को दोनों सोहरा (चेरापूंजी) घूमने गए और इसके बाद अचानक लापता हो गए. बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और एक सप्ताह बाद 2 जून को राजा का शव वेई सादोंग फॉल्स के पास गहरी खाई में मिला.

Advertisement

पुलिस ने कहा- पूरी तरह प्लान की हत्या

जांच में पता चला कि मामला सिर्फ हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी. पुलिस का दावा है कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीन सुपारी किलर को मध्य प्रदेश से बुलाया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs SA ODI Tickets Sold Out: रायपुर में RO-KO का क्रेज, मिनटों में बिके सभी टिकट! 3 दिसंबर को होगा मुकाबला

पत्नी सहित पांच आरोपी गिरफ्तार 

मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं... 

  • सोनम रघुवंशी (पत्नी)
  • राज कुशवाहा (प्रेमी)
  • विशाल चौहान (सुपारी किलर)
  • आकाश राजपूत (सुपारी किलर)
  • आनंद (सुपारी किलर)

पुलिस का कहना है कि हत्या सोनम की मौजूदगी में की गई थी. वारदात के एक हफ्ते के भीतर ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. 5 सितंबर को पुलिस ने 790 पेज की विस्तृत चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी, जिसके आधार पर मामले की सुनवाई जारी है.

Advertisement