विज्ञापन

IND vs SA ODI Tickets Sold Out: रायपुर में RO-KO का क्रेज, मिनटों में बिके सभी टिकट! 3 दिसंबर को होगा मुकाबला

IND vs SA ODI Tickets रायपुर में मिनटों में Sold Out हो गए, जिससे RO-KO Craze साफ नजर आया. 3 दिसंबर को Shaheed Veer Narayan Singh Stadium में होने वाले India vs South Africa मैच के लिए फैंस में भारी उत्साह है.

IND vs SA ODI Tickets Sold Out: रायपुर में RO-KO का क्रेज, मिनटों में बिके सभी टिकट! 3 दिसंबर को होगा मुकाबला

IND vs SA ODI Tickets Sold Out: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जैसे ही टिकट बिक्री शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में पूरा स्लॉट सोल्ड आउट हो गया. विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान में LIVE देखने की दीवानगी ने पूरा शहर क्रिकेट के रंग में रंग दिया है.

टिकट बिक्री शुरू होते ही SOLD OUT का बोर्ड

रायपुर में IND vs SA वनडे मैच के दूसरे चरण की टिकट बिक्री शाम 5 बजे शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में सभी टिकट खत्म हो गए. वेबसाइट पर लगातार बढ़ती भीड़ के बीच कुछ देर बाद ‘Sold Out' का नोटिफिकेशन दिखाई देने लगा. ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद लोग अपने फिजिकल टिकट लेने के लिए बुढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंच रहे हैं.

3 दिसंबर को नवा रायपुर में बड़ा मुकाबला

यह वनडे मुकाबला 3 दिसंबर 2025 को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा. रायपुर में RO-KO (रोहित–कोहली) को देखने की दीवानगी इस बार चरम पर है. पानी मुफ्त, रेट-लिस्ट अनिवार्य और दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री जैसे इंतजाम भी चर्चा में हैं.

पहला चरण सिर्फ 15 मिनट में खत्म

टिकट बिक्री के पहले चरण में स्थिति काफी रोमांचक रही. जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, लगभग 17–18 हजार टिकट महज 15 मिनट में बिक गए. कई फैंस वेबसाइट पर ‘Sold Out' देखने के बाद परेशान भी दिखे, लेकिन क्रिकेट संघ ने कहा था कि दूसरा स्लॉट 28 नवंबर से जारी किया जाएगा. इस चरण में करीब 20 हजार टिकट उपलब्ध रहेंगे. लेकिन दूसरा स्लॉट भी कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गया.  ऑनलाइन टिकट लेने वालों को फिजिकल टिकट सरदार बलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा से दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CGPSC Topper: 5वीं रैंक हासिल करने वाले पारस का जीवन संघर्ष, PSC की तैयारी कर रहे बच्चों को दी ये टिप्स

टिकट कलेक्शन में हंगामा, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

पहले चरण में इंडोर स्टेडियम में टिकट लेने पहुंचे फैंस की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी. छात्र वर्ग के लिए रिजर्व सीटें खुलते ही कुछ युवा सुबह 4 बजे से लाइन में लग गए. भीड़ बढ़ने पर धक्का-मुक्की की स्थिति बनी और कुछ युवतियों ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया.

ब्लैक मार्केटिंग पर सख्ती, एक आईडी पर सिर्फ चार टिकट

टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए नियम इस बार ज्यादा कड़े किए गए हैं. एक आईडी से केवल चार टिकट ही खरीदे जा सकेंगे. कुल लगभग 46 हजार टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 22 बड़े वॉटर फिल्टर लगाए जा रहे हैं ताकि पानी मुफ्त उपलब्ध हो सके. साथ ही वेंडर्स को रेट-लिस्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा. किसी भी तरह के ब्रांडेड पोस्टर, फ्लैग या कमर्शियल लोगो स्टेडियम के अंदर ले जाने पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए खतरनाक Insta Reel! तीसरी मंजिल से कूदा 8वीं का छात्र,  स्कूल में रील बनाने पर प्रबंधन ने परिजन को बुलाया था 

दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खास व्यवस्था

3 दिसंबर को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे होने के कारण छत्तीसगढ़ के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच में फ्री एंट्री दी जाएगी. उनकी आने-जाने की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ करेगा. इस फैसले की फैंस और सामाजिक संगठनों ने प्रशंसा की है.

टीमें 1 दिसंबर को पहुंचेंगी रायपुर

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम 1 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगी.

  • पहला वनडे—30 नवंबर, रांची
  • रायपुर आगमन—1 दिसंबर
  • प्रैक्टिस सेशन—2 दिसंबर
  • दूसरा वनडे—3 दिसंबर (दोपहर 1:30 बजे)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close