घाटी के जंगल में यात्रियों से भरी बस पलटी, खिड़कियां और कांच तोड़कर घायलों को निकाला गया बाहर   

Bus Accident: रायसेन में घाटी के जंगल में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस घटना में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रक्षाबंधन के दिन यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.  घटना  शनिवार शाम उड़दमऊ-जैतपुर घाटी के जंगल में हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है. 

ऐसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक एक यात्री बस बस गैरतगंज से हैदरगढ़ (विदिशा) जा रही थी. इस बस में क्षमता से दोगुने यात्री थे और उसका ब्रेक भी पूरी तरह काम नहीं कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद यात्रियों की चीखपुकार सुनकर उड़दमऊ एवं जैतपुर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियां और कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. घायलों को गैरतगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से आठ की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया. 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायलों को ले जाने के लिए दो घंटे तक जब कोई एंबुलेंस या सरकारी वाहन नहीं पहुंचा तो लोग निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचे.  

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फरार बस चालक की जल्द गिरफ्तारी होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें दो समुदायों के बीच जमकर चले पत्थर और शराब की बोतलें, तीन थानों की पुलिस ने पहुंच किया नियंत्रित

Topics mentioned in this article