Road Accident in Raisen: रायसेन जिले के उदयपुरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-45 पर एक पट्टी बंद किए जाने के कारण दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दोनों ट्रक चालकों के पैर टूट गए. दुर्घटना के बाद घायल चालकों को अस्पताल में समय पर इलाज और एंबुलेंस नहीं मिल सकी, जिससे वे करीब दो घंटे तक तड़पते रहे.
स्थानीय लोगों ने चंदा एकत्र कर निजी वाहनों से दोनों घायलों को भोपाल एम्स भिजवाया. वहीं ऑक्सीजन की सुविधा न मिलने से इलाज के लिए आई एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है.
नेशनल हाईवे-45 पर भीषण सड़क हादसा
रायसेन जिले के उदयपुरा स्थित नेशनल हाईवे-45, भोपाल-जबलपुर मार्ग पर सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क को वन-वे किए जाने के चलते दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए. हादसे में दोनों ट्रकों के चालक केबिन में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
घायलों को नहीं मिली एंबुलेंस
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा ले जाया गया, जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. गंभीर हालत में होने के बावजूद घायलों को न तो समय पर एंबुलेंस मिली और न ही उचित उपचार. करीब दो घंटे बाद स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से पैसे जुटाकर दोनों घायलों को भोपाल एम्स भेजा.
बीएमओ को हटाने की मांग की
इसी दौरान इलाज के लिए आई एक बुजुर्ग महिला को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, लेकिन ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के कारण उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय बीएमओ भी अस्पताल नहीं पहुंचे. इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और बीएमओ को हटाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न