दुनिया भर में हैं इस दुर्लभ बीमारी के 500 मरीज, MP में भी मिले चार, जिन्हें जवानी में आ रहा बुढ़ापा!

Raisen News: प्रोजेरिया यानी Hutchinson-Gilford Progeria Syndrome (HGPS) के मरीज की एक झलक अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'पा' हमने देखी है, जिसमें बिग बी प्रोजेरिया से पीड़ित बच्चे की भूमिका निभाई थी, जो बचपन की उम्र में बूढ़ा होता गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WORLD RAREST DISEASE PROGERIA FOUR PATIENTS FOUND IN RAISEN, MP

Rarest Disease Patients: दुनियाभर में दुर्लभ बीमारी के रूप में शुमार प्रोजेरिया (Progeria) ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे चुकी है. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में चार ऐसे मरीज मिले हैं, जिनमें प्रोजेरिया यानी हचिंसन-गिलफोर्ड प्रोजेरिया सिंड्रोम (HGPS) के लक्षण नजर आ रहे हैं. जिले में प्रोजेरिया के लक्षण वाले युवा युवावस्था में बूढ़े नजर आ रहे हैं.

प्रोजेरिया यानी Hutchinson-Gilford Progeria Syndrome (HGPS) के मरीज की एक झलक अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'पा' में हमने देखी है, जिसमें प्रोजेरिया से पीड़ित बिग बी एक बच्चे की भूमिका निभाई थी, जो बचपन की उम्र में बूढ़ा होता गया था.

ये भी पढ़ें-Bhopal Airport: एयरपोर्ट से लापता बेटी को पाकर खिलखिला उठे शकील मियां, CISF जवान की कर्तव्यनिष्ठा ने जीता दिल!

रयसेन जिले के ग्राम सालेरा में दुर्लभ बीमारी के लक्षण वाले चार मरीज दिखे

गौरतलब है दुनिया में अभी प्रोजेरिया बीमारी से 500 बच्चे ग्रस्त है. रायसेन के ग्राम सालेरा में इस बीमारी जैसे लक्षण वाले मिले चार बच्चों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि पीड़ित तीन युवा युवा अवस्था में बुढ़ापे जैसा दर्द सहने को मजबूर हैं. आनुवंशिक बीमारी प्रोजेरिया से ग्रसित रायसेन जिले के युवा जवानी में बूढे दिखाई देते हैं.

आनुवांशिकी बीमारी प्रोजेरिया के लक्षण वाले तीनों युवा ही परिवार से हैं

रिपोर्ट के मुताबिक रायसेन जिले के सालेरा गांव में प्रोजेरिया के लक्षण वाले चार बच्चे मिले हैं, इनमें तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. वहीं, गांव की एक युवती भी इसी बीमारी की चपेट में बताई जा रही है. सालेरा गांव में फिलहाल कुल 4 बच्चों में प्रोजेरिया नामक बीमारी के लक्षण सामने आ चुके हैंं.

ये भी पढ़ें-50 साल से 33 रुपए प्रतिमाह पेंशन से बुजुर्ग विधवा लड़ रही है हक की लड़ाई, पैसा नहीं, खाते में आया सिर्फ तारीख!

प्रोजेरिया से प्रभावित बच्चे आमतौर पर 15-18 साल की उम्र तक जीवित रहते हैं. बताया जाता है कि इस बीमारी का स्थायी इलाज अभी चिकित्सा जगत को नहीं मिल सका है. यह बीमारी अभी भी लाइलाज है, क्योंकि मेडिकल रिसर्चर के लिए यही अभी भी अबूझ पहेली बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-ऑयरन रॉड से पीट-पीटकर मां-बाप को मार डाला, रोंगटे खड़े करने वाली वारदात को कलयुगी बेटे ने दिया अंजाम

करण सिंह बैरागी के कुल 3 बेटियां प्रोजेरिया बीमारी के लक्षण से ग्रसित

सालेरा गांव के करण सिंह बैरागी के कुल 3 बेटियां प्रोजेरिया बीमारी के लक्षण से ग्रसित हैं. इनमें 22 वर्षीय बेटी सुनीता, 18 वर्षीय राजकुमारी और 15 वर्षीय रोशनी शामिल हैं. बैरागी की तीनों बेटियों उम्र से युवा हैं, लेकिन शरीर में उनका बूढ़ा हो रहा है. बताया जाता है कि बैरागी का छोटा भाई राजकुमार 7 साल की उम्र में बीमारी के कारण दम तोड़ चुका है.

Advertisement

बीमारी में ग्रसित मरीज के शरीर की कोशिकाएं जल्दी बूढ़ी होने लगती हैं

उल्लेखनीय है दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी में शुमार प्रोजेरिया एलएमएनए जीन में प्यूटेशन के कारण होती है. इससे शरीर की कोशिकाएं जल्दी बूढ़ी होने लगती हैं. जन्म के कुछ समय बाद बच्चों में चेहरे और शरीर पर झुर्रियां, बाल झड़ना, खाल ढीली होना जैसी समस्या दिखने लगती हैं.

ये भी पढ़ें-मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज