Damaged Soyabean Crop: जांच में कीटनाशकों में मिले घटिया रसायन, 3 जिलों के डिफाल्टर कंपनियों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR

Damaged Soyabin Crop:नकली कीटनाशकों के संबंध में मिलीं कई शिकायतें के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्देश के बाद कृषि विभाग ने बाजार से जब्त नकली कीटनाशकों की जांच करवाई. नमूनों की जांच में खरतपतवार नाशक में हर्बिसाइड रसायन के नमूने घटिया पाए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Duplicate Pesticide: FIR filed against defaulting companies in 3 districts of MP

Duplicate Pesticide Case: नकली कीटनाशक के उपयोग से सोयाबीन किसानों की फसल जलने के मामले में प्रदेश के 3 जिलों में डिफाल्टर कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. सोयाबीन की फसलों के जलने को लेकर  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण के बाद कृषि विभाग ने नमूनों की जांच कराने के बाद यह कार्रवाई की है.

नकली कीटनाशकों के संबंध में मिलीं कई शिकायतें के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्देश के बाद कृषि विभाग ने बाजार से जब्त नकली कीटनाशकों की जांच करवाई. नमूनों की जांच में खरतपतवार नाशक में हर्बिसाइड रसायन के नमूने घटिया पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-Gold Medal: बेहतर कार्य के लिए 7 कलेक्टरोंं को मिलेगा गोल्ड मेडल, सीएम मोहन आज करेंगे सम्मानित

नकली कीटनाशकों की बिक्री करने वाले डिफॉल्टर कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज

गौरतलब है प्रदेश के 3 जिलों विदिशा, देवास और धार में नकली कीटनाशकों की बिक्री करने वाले डिफॉल्टर कंपनियों के खिलाफ कृषि विभाग द्वारा FIR दर्ज की गई है. जिन डीलरों के कीटनाशकों में खराब हर्बिसाइड रसायन पाए गए हैं, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. राज्य सरकारों को भी नतीजे आने तक लाइसेंस निलबिंत करने के निर्देश दिए गए.

 हर्बिसाइड खरपतवार नाशक के उपयोग से खराब हुईं थी सोयाबीन की फसल

रिपोर्ट के मुताबिक क्लोरिमयूरॉन एथिल नामक हर्बिसाइड खरपतवार नाशक के उपयोग से खराब हुई सोयाबीन की फसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज के निर्देशों पर कृषि विभाग ने जांच में मिले नकली हर्बिसाइड के नमूने के आधार पर बचे हुए स्टॉक की बिक्री पर रोक लगा दी है. वहीं, फसलों को बचाने के लिए हर्बिसाइड के उपयोग नहीं करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-वाहवाही लूटने के लिए अफसरों ने सीएम के हाथों करवा दिया लोकार्पण, अब आधे-अधूरे कॉलेज भवन पर उठ रहे सवाल?

सोयाबीन की खराब हुई फसलों की औचक निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि,अगर किसान की फसल चली गई, तो समझो उसकी जिंदगी ही चली गई. किसानों को भरोसा दिलाते उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और उन्हें पूरा न्याय मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Fake Patanjali Oil: बाजार में बिक रहा है पतंजलि की हूबहू पैकेजिंग वाला नकली तेल, छापेमारी में हजारों लीटर डुप्लीकेट ऑयल बरामद

Advertisement

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने मामले की जांच के लिए बनाई समिति

उल्लेखनीय है कृषि मंत्री के निर्देश पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने जांच के लिए एक समिति बनाई है. इस समिति में खरपतवार अनुसंधान निदेशालय (DWR), जबलपुर के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्रा को चेयरमैन बनाया गया है. साथ ही ATARI जोन 9 और स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी भी इसमें शामिल हैं. टीम ने 18 अगस्त को जांच किया.

ये भी पढ़ें-जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान

Advertisement