Fake Patanjali Oil: बाजार में बिक रहा है पतंजलि की हूबहू पैकेजिंग वाला नकली तेल, छापेमारी में हजारों लीटर डुप्लीकेट ऑयल बरामद

Raid On Fake Oil Company: पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर खाद्य तेल ब्रांड महाकोष की हूबहू ब्रांडिंग और पैकेजिंग कर बाजार में नकली तेल बनाकर बेच रही बृजधाम ट्रेडर्स की फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान 20 हजार लीटर तेल बरामद किया गया.‘महादेवम' नाम से बेचे जा रहे ऑयल की पैकेजिंग हूबहू थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raid on duplicate oil factory in Raisen, MP

Duplicate Oil Factory Busted: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोमवार को पुलिस ने एक ऑयल कंपनी पर छापेमारी को अंजाम दिया, जहां पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर खाद्य तेल महाकोष की हूबहू ब्रांडिंग और पैकेजिंग कर नकली तेल बनाकर बाजार में बेचा रहा था. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से हजारों लीटर नकली तेल को जब्त कर लिया गया.

पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर खाद्य तेल ब्रांड महाकोष की हूबहू ब्रांडिंग और पैकेजिंग कर बाजार में नकली तेल बनाकर बेच रही बृजधाम ट्रेडर्स की फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान 20 हजार लीटर तेल बरामद किया गया.‘महादेवम' नाम से बेचे जा रहे ऑयल की पैकेजिंग हूबहू थी.

ये भी पढ़ें-Missing Children: कहां लापता हुए मध्य प्रदेश के 6172 मासूम, बच्चियों के गुमशुदगी मामले में टॉप पर है ये जिला

ग्राहकों को गुमराह करने वाले तेल कंपनी के खिलाफ मिल रही थीं लगातार शिकायतें

मामले पर पतंजलि के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स की तरफ से अधिवक्ता नम्रता जैन और विजय सोनी ने बताया कि ग्राहकों को गुमराह करने वाले तेल कंपनी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद कंपनी ने संजीव गोयल द्वारा संचालित बृजधाम ट्रेडर्स के खिलाफ लीगल एक्शन के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी. 

हूबहू महादेवम ब्रांड तेल के खिलाफ पतंजलि कंपनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि के मशहूर तेल ब्रांड की हूबहू नकल वाली महादेवम ब्रांड तेल बाजार में उतारने के लिए कंपनी ने दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए लोकल कमिश्नर सिमरपाल सिंह की नियुक्ति की. उन्होंने गत 18 अगस्त को अनूपपुर पुलिस की मदद से बृजधाम ट्रेडर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा.

ये भी पढ़ें-Drug Peddler: पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ पहुंच रही ड्रग की खेप, हत्थे चढ़े दो पैडलर, अब तक 22 हो चुके हैं गिरफ्तार

अनूपपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान बृजधाम ट्रेडर्स फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में महादेवम ब्रांड के तेल, लेबल, पैकेजिंग सामग्री व मशीनरी को जब्त किया. जांच में साफ हुआ कि फैक्ट्री में पतंजलि के पंजीकृत ट्रेडमार्क व कॉपीराइट का उल्लंघन कर नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-Drug Smuggling: बीमारों की जगह बीमारियां ढो रहे एम्बुलेंस, बड़ी मात्रा में बरामद हुआ सिंथेटिक ड्रग 'म्याऊं-म्याऊं'

महादेवम तेल के उत्पादन, बिक्री, प्रचार-प्रसार या भंडारण को कोर्ट ने गैरकानूनी बताया 

दिल्ली कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि अब महादेवम नाम से तेल का उत्पादन, बिक्री, प्रचार-प्रसार या भंडारण पूरी तरह गैरकानूनी है, क्योंकि बृजधाम ट्रेडर्स फैक्ट्री में तैयार महादेवम तेल का सिर्फ नाम अलग था, लेकिन उसके तेल की पैकेजिंग और ब्रांडिंग पतंजलि ब्रांड के मशहूर महाकोष तेल से हूबहू मिलती-जुलती है.

Advertisement

'पतंजलि ब्रांड की सुरक्षा व ग्राहकों के विश्वास की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगी कंपनी'

कोर्ट ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. इस बड़ी कार्रवाई से यह संदेश गया है कि उपभोक्ताओं के भरोसे और ब्रांड की पहचान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पतंजलि ने साफ किया है कि वह ब्रांड की सुरक्षा और ग्राहकों के विश्वास की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें-जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान