Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें-आज का भाव

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने गुरुवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में ईंधन की नई कीमतें जारी की हैं. ऐसे में आप यहां जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के शहरों में फ्यूल के आज के रेट क्या हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने गुरुवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की. मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 60 पैसे प्रति लीटर और डीजल 0.59 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है.  

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम

मध्यप्रदेश में गुरुवार को पेट्रोल 109.70 रुपए  प्रति लीटर पर मिलेगा, जबकि यहां डीजल की कीमत 94.89 रुपए प्रति लीटर है. इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश में इसी कीमत पर पेट्रोल-डीजल बिका था. प्रदेश में 14 जनवरी के बाद से ईंधन के दामों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की है. यहां पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में उतार-चढ़ाव चल रहा है. नई कीमतों के मुताबिक़ गुरुवार को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 60 पैसे प्रति लीटर ज्यादा है और इसकी नई दर 103.58  रुपए प्रति लीटर है. जबकि यहां डीजल की कीमत 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 96.55  रुपए प्रति लीटर हो गई है. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ के शहरों में फ्यूल के दाम 

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल 105.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपए  प्रति लीटर, बिलासपुर में पेट्रोल 102.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.66 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.61 रुपए प्रति लीटर, रायगढ़ में पेट्रोल 102.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.73 रुपए प्रति लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपए प्रति लीटर, राजनांदगांव में पेट्रोल 102.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपए प्रति लीटर,सरगुजा में पेट्रोल 103.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.57 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिकेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें  Chhattisgarh:  सुरक्षा बलों ने नक्सली शिविर और हथियार बनाने का कारखाना किया ध्वस्त, चार लड़ाके भी हुए गिरफ्तार

Advertisement

मध्यप्रदेश के शहरों में फ्यूल के दाम 

भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर, ग्वालियर में पेट्रोल 108.58  रुपए प्रति लीटर और डीजल  93.84 रुपए प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल 109.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.86  रुपए प्रति लीटर और उज्जैन में पेट्रोल 109.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.25 रुपए प्रति लीटर तय की गई है.  

ये भी पढ़ें  "कांग्रेस को इस 'पाप' के लिए माफी मांगनी पड़ेगी", राम मंदिर समारोह का न्योता ठुकराने पर बोले CM यादव