दमोह में बारिश का कहर, कई रास्ते बंद, NDRF ने संभाला मोर्चा

भारी बारिश के बाद मगराटोला गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं. एसडीआरएफ की टीम ने 50 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर खतरे वाले इलाके से बाहर निकाला है. कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

मध्य प्रदेश/ दमोह: जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर जारी है. जिला मुख्यालय से कई गांवों का सड़क संपर्क टूटा गया है. कई गांवों के घरों में पानी घुसा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी बारिश का अलर्ट है. जबेरा ब्लॉक के तावरी मगराटोला गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है.

भारी बारिश के बाद मगराटोला गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं. एसडीआरएफ की टीम ने 50 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर खतरे वाले इलाके से बाहर निकाला है. कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ पीड़ित लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है.

Advertisement

मड़ियादो में सतधारा नाला उफान पर है. पटेरा ब्लॉक के घटेरा बनवार सड़क बाढ़ में डूब गई है और आवागमन पूरी तरह बंद बंद हो गया है. बर्रट की नदी उफान पर है, जिससे पटेरा कुम्हारी सड़क मार्ग बंद हो गया है. जबेरा ब्लॉक के ग्राम पड़रिया थोबन में लोगों को घरों में पानी घुस गया है. विजय सागर ग्राम पंचायत का टैंकर पानी के तेज बहाव में 6 किलोमीटर दूर जाकर भदरनाला के पुल से टकराया है. दमोह पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि खतरे में बह रहे पुल पर टीम तैनात की जाए और यातायात को रोका जाए.

Advertisement

ये भी पढें:-
एनडीटीवी की खबर का असर, अब जल्द मिल जायेगा नेत्रहीन छात्राओं को नया आशियाना