Rain in MP: भोपाल में तेज बारिश का कहर, कई इलाकों में जल भराव, सीएम मोहन यादव का खास निर्देश

Bhopal Flood: भोपाल में तेज बारिश लगातार जारी है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव भी देखी जा रही है. इस बीच, सीएम यादव ने प्रदेश के अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण के लिए खास निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल में बाढ़ जैसे हालात

Bhopal Monsoon News: मॉनसून का असर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दिखना शुरू हो गया है. भोपाल में तेज बारिश (Heavy Rains) से कई इलाकों में जल भराव की स्थिति हो गई है. भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) और कई निचली बस्तियों में जल भराव दिख रहा है. शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच, सीएम मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने प्रदेश के कई बड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें बाढ़ नियंत्रण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

इस कारण से भोपाल में जल भराव

देर शाम हुई तेज बारिश ने भोपाल शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. नालों की बेहतर तरीके से साफ सफाई नहीं होने और मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते कई इलाकों में ड्रेनेज लाइन टूटने से जल भराव की समस्या सामने आई है. नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम शहर के आधा दर्जन इलाकों में जल भराव की समस्या को दूर करने में लगे हैं. मौसम विभाग ने आज रात और अगले 24 घंटे में प्रदेश के दर्जन भर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें :- MP की मंडियों में प्राकृतिक और रासायनिक फसलों के उपार्जन के लिए अलग-अलग व्यवस्था; जानिए CM ने क्या कहा...

Advertisement

बाढ़ नियंत्रण को लेकर सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश

गुरुवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर्स, एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था, बाढ़ नियंत्रण और खाद-बीज वितरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए. मॉनसून में जलभराव, खाद-उर्वरक की आपूर्ति, त्योहारों विशेषकर श्रावण मास में ओंकारेश्वर, उज्जैन व मंदसौर में कांवड़ यात्रियों की सुविधा के समुचित प्रबंध, सड़क पर विचरण करने वाली गायों को गौशालाओं में पहुंचाने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें :- बारिश की मार नहीं झेल पाएगा ये नेशनल हाईवे, बनने से पहले ही हुई कई घटनाएं, ग्रामीणों ने लगाया बड़ा आरोप

Advertisement
Topics mentioned in this article