Rain in MP: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में आज तेज बारिश, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

Rain Alert in Madhya Pradesh: मंडला,सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, पन्ना, पांढुर्णा, खंडवा, रतलाम, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश तो राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक (Monsoon 2024) से ही बारिश का दौर जारी है. इन दिनों पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश (Rain in Madhya Pradesh) हो रही है. मंगलवार को ग्वालियर, इंदौर, मंडला, बालाघाट, बैतूल, धार और रतलाम समेत कई जिलों में बारिश हुई. हालांकि दूसरी ओर राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में धूप निकली. वहीं बुधवार, 10 जुलाई को मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा,समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के एक्टिव होने की वजह से बारिश का दौर जारी है. दरअसल, मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ट्रफ लाइन गुजर रही है. साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है. 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज होगी बारिश 

IMD के अनुसार, आज यानी बुधवार को मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, पन्ना, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 

पारा में 4-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी, जानें कहां कितना रहा तापमान? 

बारिश के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को तेज धूप निकली, जिससे तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. बीते दिन मध्य प्रदेश का सबसे गर्म शहर दमोह और नौगांव रहा. यहां का पारा 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसके अलावा खजुराहो का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस, रीवा और ग्वालियर का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ का तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस, गुना का तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस, रतलाम का तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, सागर का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस, उमरिया और नर्मदापुरम 34.5 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 34.3 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और नरसिंहपुर में तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक को झटका: दूसरी जमानत अर्जी भी निरस्त, मनमाने दाम में किताब बेचने का आरोप

Topics mentioned in this article