Festival Special Train: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, भोपाल से रवाना होगी दिवाली और छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए कब से कब तक चलेगी?

Festival Special Train 2024 Announced: भोपाल मंडल के 3 स्टेशनों रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी से गुजरने वाली दिवाली और छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 26 से 12 अक्टूबर तक चलेगी. रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य चलाई जाने वाली ट्रेन 18 दिनों तक सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Diwali-Chhath Special Train: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिमी सेंट्रल रेलवे ने भोपाल मंडल से दिवाली और छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेन कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति भोपाल मंडल के रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशन से गुजरेगी और सप्ताह में 6 दिन चलेंगी

भोपाल मंडल के 3 स्टेशनों रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी से गुजरने वाली दिवाली और छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 26 से 12 अक्टूबर तक चलेगी. रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य चलाई जाने वाली ट्रेन 18 दिनों तक सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

दिवाली और छठ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 6 दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी 

पश्चिमी उत्तर रेलवे द्वारा आधिकारिक सूचना के मुताबिक दिवाली और छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति को सप्ताह में 6 दिन चलाने का फ़ैसला लिया गया है, जो भोपाल मंडल के रानी कमलापति,नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी. 

26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक रानी कमलापति और दानापुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल मंडल से चलाई जाने वाली प्रस्तावित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आगामी 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक पूरे 6 दिन चलेंगी. यह विशेष ट्रेन हर शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से 14.25 बजे रवाना होगी और 15.25 बजे नर्मदापुरम, 15.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.

विशेष ट्रेन कमलापति-दानापुर-कमलापति दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

27 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक हर रविवार-बुधवार को दानापुर स्टेशन से रवाना होगी

दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल आगामी 27 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक हर रविवार और बुधवार को  दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.40 बजे इटारसी, 05.13 बजे नर्मदापुरम और  07.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

Advertisement

इन स्टेशनों पर हॉल्ट करेगी रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन

दिवाली और छठ त्योहार के लिए प्रस्तावित विशेष ट्रेन कमलापति-दानापुर-कमलापति दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें-असुविधा के लिए खेद है! MP के इन शहरों से गुजरने वाली 8 ट्रेनें 10 दिन के लिए रद्द, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Advertisement