MP को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, रायसेन में 1800 करोड़ की लागत से बनेगी रेल कोच फैक्ट्री, रक्षा मंत्री आज करेंगे भूमिपूजन

Raisen News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रायसेन जिले के उमरिया में बनने वाली रेल हब फार मैन्युफैक्चरिंग इकाई का आज भूमिपूजन करेंगे. इस मौके पर सीएम मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह सहित प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raisen Rail Coach Factory: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले (Raisen) के उमरिया में आज यानी 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रेल हब फार मैन्युफैक्चरिंग इकाई का भूमिपूजन करेंगे. भूमपूजन कार्यक्रम का आयोजन औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में किया गया है. इस कार्यक्रम में रक्षा मंक्षी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री शामिल होंगे. 

रायसेन जिले के उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो रेल कोच फैक्ट्री बनने जा रही है, जिसका आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भूमिपूजन करेंगे. इस रेल फैक्ट्री में वंदे भारत ट्रेनों के कोच और मेट्रो कोच तैयार होंगे. इस परियोजना का पहला चरण 2026 के मध्य तक पूरा होने के बाद उत्पादन शुरू होगा. बता दें कि बीईएमएल की इस ब्रह्मा परियोजना से भोपाल और आसपास के इलाकों को आर्थिक लाभ और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

राजनाथ सिंह रेल कोच इकाई परियोजना का आज करेंगे भूमि-पूजन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा.

इसके बाद सुबह 11.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से रायसेन के ओबैदुल्लागंज रवाना होंगे.

सुबह 11.30 बजे औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में रेल कोच इकाई परियोजना का भूमि-पूजन करेंगे. 

दोपहर 2.20 बजे ओबैदुल्लागंज रवाना होंगे.

ये भी पढ़े: Kajari Teej 2025: कब है कजरी तीज, कैसे करें गौरी-शंकर को प्रसन्न? जानिए शुभ मुहूर्त-पूजा विधि से लेकर पूजन सामग्री लिस्ट तक

Topics mentioned in this article