Rahul Gandhi Bhopal Visit: पीएम मोदी के बाद भोपाल में राहुल गांधी का दौरा, जानिए कैसा है प्रोग्राम

Rahul Gandhi Bhopal Visit: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि "यह आयोजन संगठनात्मक पुनर्गठन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो आगामी समय में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahul Gandhi Bhopal Visit: राहुल गांधी का भोपाल दौरा

Rahul Gandhi Bhopal Visit: पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी के भोपाल आगमन की तारीख फाइनल हो गई है. 
3 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भोपाल आएंगे. उनके कार्यक्रम का नाम "संगठन सृजन कार्यक्रम" तय किया गया है. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी AICC ऑब्जर्वर को सम्बोधित करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति और सभी जिला अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे. संगठन सृजन अभियान की औपचारिक शुरुआत राहुल गांधी द्वारा की जाएगी. बता दें कि बीते दिनों AICC ने MP में संगठन सृजन अभियान के लिए 50 आब्जर्वर नियुक्त किये थे.

PCC चीफ ने की पुष्टि

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि " संगठन सृजन शुभारंभ : अब वह बहुप्रतीक्षित क्षण आ गया है जब राहुल गांधी मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन के नवसृजन की आधारशिला रखेंगे. आगामी 3 जून 2025 को, भोपाल में AICC द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर), प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति तथा सभी जिला अध्यक्षों के साथ संवाद कर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा. यह आयोजन संगठनात्मक पुनर्गठन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो आगामी समय में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा."

आब्जर्वर हर जिले की विधानसभाओं के नेताओं से रायशुमारी कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. कांग्रेस के देश के बड़े नेताओं को मध्यप्रदेश के एक-एक जिले की संगठन को सृजन करने की जिम्मेदारी मिली है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के बाद मध्य प्रदेश और हरियाणा में संगठन में बदलाव होगा. AICC के एक आब्जर्वर के साथ पीसीसी से तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को ₹3000 हर महीने! CM मोहन ने लाडली बहना योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें : MP के लिए Good News, रतलाम-नागदा रेलवे लाइन की तीसरी और चौथी लाइन को केन्द्र सरकार की मंजूरी

Advertisement

यह भी पढ़ें : PCC चीफ जीतू पटवारी ने MP सरकार पर लगाए आरोप! लाडली बहना से लेकर किसानों की समस्या तक क्या कहा, देखिए

यह भी पढ़ें : MSP For Kharif Crops: किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी कैबिनेट ने 14 फसलों की MSP बढ़ाने को दी मंजूरी

Advertisement