Rahul Gandhi OBC Apology: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते देश का ही विरोध करने लगी है. केंद्रीय मंत्री का यह बयान कांग्रेस के कारगिल और ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवालों के जवाब में आया. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि "माफी मांगना राहुलजी के भाग्य में लिखा हुआ है. अभी जो कर रहे हैं, उसके लिए 10 साल बाद माफी मागेंगे." कारगिल विजय दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आज का दिन खास है. अपनी सेना के शौर्य को प्रणाम, उनकी वीरता को प्रणाम. उन सैनिकों को प्रणाम जिन्होंने अपना बलिदान दिया था."
शिवराज सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर कांग्रेस को घेरा
कांग्रेस की ओर से कारगिल और फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आए बयानों पर कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस तो कारगिल विजय पर सवाल उठाती है. वर्ष 2004 से 2009 तक यूपीए की सरकार रही, तब कारगिल विजय दिवस मनाया ही नहीं गया था. कांग्रेस के एक सांसद ने तो यहां तक कहा था कि हम क्यों मनाएं, क्योंकि यह युद्ध तो एनडीए की सरकार में लड़ा गया. सवाल उठता है कि जब कोई देश युद्ध करता है तो क्या वह किसी सरकार के लिए करता है? क्या इस तरह के सवाल खड़े करना देशभक्ति है?
प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश का विरोध करने लगी है. इसके नेता पाकिस्तान जैसी बातें करते हैं, जिन्हें पाकिस्तान दुनिया में उदाहरण के तौर पर पेश करता है. लेकिन हम अपनी सेना के शौर्य को सलाम करते हैं.
राहुल गांधी को लेकर ये कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से हाल ही में पिछड़े वर्ग को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत देर बाद समझ पाते हैं. पहले उन्होंने आपातकाल के लिए माफी मांगी, फिर सिख दंगों के लिए माफी मांगी, और अब ओबीसी समाज से माफी मांग ली. कांग्रेस को बताना चाहिए कि उन्होंने ओबीसी के लिए किया क्या है. कांग्रेस यह बताए कि मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में किसने डाला था. इतना ही नहीं, ओबीसी के कल्याण के हर कदम को पहले कुचलने का प्रयास किया कांग्रेस ने और बाद में यह माफी मांग लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल के मामले में माफी मांगी थी और अब जो कर रहे हैं उसके लिए 10 साल बाद माफी मांगेंगे. माफी मांगना उनके भाग्य में लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?
यह भी पढ़ें : Hindu-Muslim: भोपाल में हिंदुओं का पलायन; NDTV की पड़ताल में सामने आया कुछ और ही सच, ऐसा है माहौल
यह भी पढ़ें : Horse Trading! अविश्वास प्रस्ताव में शामिल सदस्य लापता, रामपुर बाघेलान जनपद में सियासी हलचल तेज
यह भी पढ़ें : EOW की कार्रवाई के बाद लापता हुआ डिप्टी कमिश्नर, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, बाघ की खाल समेत ये सब मिला