Kisan Sammelan Sagar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शुक्रवार 28 फरवरी को सागर (Sagar) दौरे पर थे. जहां उन्होंने गढ़ाकोटा में आयोजित किसान महासम्मेलन (Kisan Maha Sammelan), रहस (Rahas Mela) मेला और पशु मेले (Pashu Mela) का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि 'मेला' आपसी प्रेम, सद्भावना और आनंद का उत्सव होता है. प्रदेश सरकार सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मना रही है. हमारी सरकार किसानों को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर तत्पर है.
CM मोहन ने की ये घोषणाएं
कार्यक्रम में एमपी पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से मुख्यमंत्री के सामने मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि रहली-देवरी मार्ग को डबल लाइन कराया जाए, रहस लोकोत्सव को शासकीय कैलेंडर में शामिल किया जाए, शाहपुर हायर सेकेंडरी भवन स्वीकृत की जाएं और उन्होंने नर्मदा को सुनार नदी में जोड़ने की मांग रखी. सीएम ने कहा कि गोपाल भार्गव ने जो मांगें की हैं वो पूरी की जाएंगी, कॉलेज का भवन, रहली में सीएससी का उन्नयन किया जाएगा.
किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने और अन्नदाता को सशक्त बनाने का संकल्प लिए 'कृषि प्रधान मध्यप्रदेश' विभिन्न योजनाओं का हाथ थामकर विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार इस वर्ष किसानों का गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल से खरीदेगी और अगले वर्ष यह बढ़ाकर 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का मैं वादा करता हूं.
प्रदेश सरकार हर वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी, युवा अपने पैरों पर खड़े होंगे. महिलाओं, गरीबों, किसानों और युवाओं के जीवन में बेहतरी के लिए सागर में हजारों करोड़ के निवेश से उद्योग-धंधे स्थापित होंगे.
किसानों को अनुदान
सीएम मोहन ने कहा कि किसान अगर फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करते हैं, तो सरकार बड़े प्रोजेक्ट पर अनुदान भी देगी. इसके साथ ही, प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में बुंदेलखंड की जमीन सिंचित होगी. कोई भी किसान अपनी 1 इंच जमीन भी न बेचे. उन्हें उनकी जमीन का पूरा लाभ मिलेगा और उनकी कृषि समृद्ध होगी. वहीं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा यह रहस मेला 220 वर्ष पुराना मेला है. 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने कहा था कि इस मेले को और आगे बढ़ाएं. विलुप्त हो रहे मेलों को आगे बढ़ने का कार्य सरकार कर रही है.
यह भी पढ़ें : 50% की Tax छूट इस बार भी! उज्जैन व्यापार मेला व विक्रमोत्सव का CM मोहन व केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
यह भी पढ़ें : NHM Contract Policy: नई संविदा नीति से 32 हजार से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा, जानिए क्या हैं प्रावधान?
यह भी पढ़ें : Supreme Court ने छत्तीसगढ़ पुलिस को लगाई फटकार! UAPA के मामले में जमानत देते हुए कोर्ट ने ये कहा...
यह भी पढ़ें : Holi 2025: रंगों के पर्व होली को देश में दिए गए कई नाम, जानें कहां कैसी है रंगोत्सव की कहानी?