विज्ञापन

नर्मदापुरम में पागल कुत्ते का कहर: 25 लोगों को काटा, कई की हालत गंभीर; अस्पताल के फर्श पर दिखा खून ही खून

Dog Bite News: नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बस स्टैंड रोड पर गुरुवाररात लगभग 9 बजे एक पागल कुत्ते ने रोड से निकल रहे 2 दर्जन से ज्यादा महिला पुरुषों को काटकर लहूलुहान कर दिया.

नर्मदापुरम में पागल कुत्ते का कहर: 25 लोगों को काटा, कई की हालत गंभीर; अस्पताल के फर्श पर दिखा खून ही खून

Dog Attack in Narmadapuram: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में गुरुवार को एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया, उसने रात में लगभग 9 बजे एक-एक कर 25 लोगों पर हमला किया. कुत्ते ने कई लोगों को काटा, जिनमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कई लोगों के शरीर पर गहरे घाव आए हैं. यह घटना जिले के इटारसी में बस स्टैंड रोड पर हुई है. कुत्ते ने महिला-पुरुषों दोनों को काटकर लहूलुहान किया है.

कुत्ते के आतंक से ऐसे हालात थे कि कई लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा. कुत्ता ने इतना हावी हो गया था कि उसने कई लोगों के पैर की चमड़ी तक उखाड़ ली थी. कई घायलों को व्हीलचेयर की सहायता लेनी पड़ी. इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते के काटने का मामला पहली बार सामने आया है. 

लहूलुहान हाल में लोग अस्पताल इलाज कराने पहुंचे तो अस्पताल में भी खून ही खून दिखाई दिया. लोगों के घाव से निकल रहा खून फर्श पर पड़ा था.

जहां-जहां से निकला, वहां लोगों को बनाया निशाना

घायल हुए लोगों ने बताया कि वह रोजाना की तरह बस स्टैंड से निकल रहे थे कि कुत्ता अचानक उनके ऊपर काटने के लिए दौड़ा. इस दौरान लोगों ने कुत्ते को भगाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह वहां से भाग गया और जहां-जहां से निकला उसने सभी लोगों को घायल कर दिया.

इस मामले में अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर विकास जेतपुरिया ने बताया कि रोजाना डॉग बाइट के 10 मामले सामने आ रहे हैं. आज भी 10 से ज्यादा लोगों का उपचार किया जा रहा है. बाकी लोग और भी आते जा रहे है.

ये भी पढ़ें- 40 हजार करोड़ का संपत्ति विवाद; कोर्ट से सिंधिया परिवार को 3 महीने का मौका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close