QR Code Scam: दुकानों के बाहर लगे क्यू आर कोड रातों रात बदल दिए! सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई अनोखी ठगी की घटना

Chhatarpur Scam News: छतरपुर में ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने रात का फायदा उठाकर दुकान के बाहर लगे क्यूआर कोड को बदल दिया. इस मामले की जानकारी सीसीटीवी चेक करने के बाद हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP Crime news: दुकानदारों के साथ छतरपुर में हुआ क्यूआर कोड स्कैम

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है. खजुराहो में ATM एक्सचेंज करके ठगी करने के बाद ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां आधा दर्जन व्यवसायियों की दुकान और संस्थानों के बाहर देर रात ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर्स (Online Payment Scanners) को ठगों ने बदल दिया. इससे कई दुकानदारों की पेमेंट ठगों के खाते में चली गई. ठगों की इस हरकत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया हैं और पुलिस जांच में जुट गई हैं.

दुकानदारों की पेमेंट पहुंची ठगों के अकाउंट में

कई जगह पुराने स्कैनर के ऊपर नया स्कैनर लगा दिया गया. जब सुबह दुकानें खुलते ही ग्राहकों ने दुकानदारों को किए जा रहे भुगतान ठग के खाते में जाने लगी. हालांकि, बड़ी ठगी की वारदात होने से राजेश मेडिकल स्टोर्स की संचालक ॐवती गुप्ता की सतर्कता से बच गई. उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पर जब सुबह ग्राहक ने पेमेंट किया, तो ग्राहक ने बताया कि आपके क्यूआर स्कैन का नाम बदल दिया गया हैं. 

पेट्रोल पंप के साथ भी ठगी

फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी ने बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर भी क्यूआर के ऊपर क्यूआर चिपका दिया था. किसी ने रात में इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि जब हम सुबह पेट्रोल पंप पर आए, तो कुछ ग्राहकों ने पैसे ट्रांसफर किए और जब अकाउंट में एड नहीं हुए, तो हमने स्कैनर चेक किया तो उसमें छोटू तिवारी करके नाम आ रहा था और हमने स्कैनर फेक दिया. 

ये भी पढ़ें :- MP: वन विभाग की टीम पर किया हमला, ग्रामीणों ने पिटाई की और गाड़ी के शीशे भी फोड़े, जानें पूरा मामला 

Advertisement

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित का कहना है कि ठगी का ये मामला मेरे संज्ञान में अभी-अभी आया है. फिलहाल किसी व्यापारी ने शिकायती आवेदन नहीं दिया हैं. लेकिन, व्यापारियों को ठगा जा रहा है. मामले में जांच की जाएंगी और ठग जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें :- बलौदा बाजार में दो सड़क हादसे: तीन की मौत, अब तक नहीं हो पाई दो मृतकों की पहचान

Advertisement
Topics mentioned in this article