Bhanwar Singh Shekhwat Viral Look : बीते दिनों इंदौर से एक कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो हुआ था. वीडियो में वो फिल्म "पुष्पा" के एक किरदार शेखावत की तरह दिख रहे थे. इस वीडियो में वह पुलिस की वर्दी पहने हुए थे और सिगरेट पी रहे थे. साथ ही, वह बाइक चला रहे थे और हेलमेट भी नहीं पहने थे. पुलिसकर्मी का नाम जितेंद्र सिंह तंवर था. वह PRTS में कांस्टेबल के पद पर काम करते हैं. वीडियो में जितेंद्र तंवर ने फिल्म के शेखावत किरदार की तरह मूंछें और हेयरस्टाइल भी बनाई थी. उनके साथ बाइक पर एक और शख्स बैठा था, जो थोड़ा-बहुत फिल्म के हीरो पुष्पा जैसा दिख रहा था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ. करीब 22 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देखा. लेकिन इस वीडियो को देखकर कई लोग नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी को सिगरेट नहीं पीनी चाहिए और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए.
ये भी पढ़ें :
• ताबड़तोड़ कमाई के बाद पुष्पा 2 के Film Makers के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा
• इंदौर की सड़कों पर Pushpa 2 का विलेन ! इस 'भंवर सिंह शेखावत' को नहीं देखा होगा
• सैफ के पटौदी परिवार को बड़ा झटका, भोपाल में 15 हजार करोड़ की संपत्ति खतरे में आई
अब वायरल कांस्टेबल ने मांगी माफ़ी
इसके बाद, पुलिस ने क्राइम ब्रांच को इस मामले की जांच करने के लिए कहा. पुलिसकर्मी जितेंद्र तंवर को बुलाकर समझाया गया. जांच में ये सामने आया कि जितेंद्र तंवर का ये कृत्य पुलिस के नियमों के खिलाफ था. इसलिए, उन्हें सिगरेट पीने और हेलमेट न पहनने पर चालान किया गया. साथ ही, नगर निगम ने उन पर जुर्माना भी लगाया. अब जितेंद्र तंवर ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे. पुलिस विभाग ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. अब वह ट्रैफिक पुलिस के काम में तौर पर काम करेंगे.