
Madhya Pradesh Hindi News: मां की डांट से नाराज होकर फिल्मों में हीरोइन बनने का सपना लेकर पंजाब की 21 वर्षीय युवती घरवालों को बिना बताए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर पंजाब से मुंबई जा रही थी. झांसी मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलते ही ग्वालियर स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ ने ऑपरेशन डिग्निटी के तहत युवती को ट्रेन से उतार लिया और पूछताछ के बाद सुरक्षित संरक्षण में भेजा. युवती ने बताया कि वह हीरोइन बनना चाहती है, इसीलिए वह घर छोड़कर आई है और भोपाल से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने वाली थी.
आरपीएफ ने बताया कि युवती एस-4 कोच में बैठी थी. कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक बलवीर सिंह मीणा और महिला आरक्षकों ने जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर रुकी वैसे ही कोच में पहुंचकर युवती को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि मां ने डांट दिया था.
भोपाल से लेती मुंबई के लिए ट्रेन
इसलिए वह फिल्मी दुनिया में हीरोइन बनने मुंबई के लिए निकली थी. उसने पंजाब से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express Train) की ट्रेन ली थी, जिससे वह भोपाल पहुंचती. वहां से युवती दूसरी ट्रेन पकड़ती. इससे वह मुंबई पहुंच जाती, लेकिन आरपीएफ ने उसे ग्वालियर में ही पकड़ लिया.
ग्वालियर पहुंच रही मां
आरपीएफ पुलिस ने उसकी मां से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे ग्वालियर आ रही हैं और बेटी को अपने साथ ले जाएंगी. इसके बाद युवती को मेडिकल चेकअप के बाद सखी वन स्टॉप सेंटर को शाम को सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के बीच आया 'वो', प्रेमिका की आंखों के सामने ही...अवैध संबंध में रोड़ा बना तो BF ने उठाया खतरनाक कदम