विज्ञापन

Private Schools: बुरे फंसे पब्लिक स्कूल, बिना अनुमति बढ़ाई थी बच्चों फीस, 11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज

जबलपुर कलेक्टर ने मामले में बाकायदा एक जांच कमेटी का गठन किया था और मामले में स्कूल संचालक और प्रकाशक के बीच सांठ-गांठ उजागर होने के बाद 11 स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार सुबह तड़के स्कूल संचालक व प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया.

Private Schools: बुरे फंसे पब्लिक स्कूल, बिना अनुमति बढ़ाई थी बच्चों फीस, 11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर

FIR Against 11 Schools: मध्य प्रदेश में बिना अनुमति के निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की स्कूल फीस बढ़ाने और किताब पब्लिकेशन के मामले के लेकर सरकार और प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में सोमवार को जबलपुर जिले के भारत पब्लिकेशन में पिछले करीब 3 माह से चल रही जांच में नया मोड आ गया है.

जबलपुर कलेक्टर ने मामले में बाकायदा एक जांच कमेटी का गठन किया था और मामले में स्कूल संचालक और प्रकाशक के बीच सांठ-गांठ उजागर होने के बाद 11 स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार सुबह तड़के स्कूल संचालक व प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया.

11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

गौरतलब है दो दिन पहले कलेक्टर और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और जांच समिति पूरी रात कलेक्ट्रेट कार्यालय में मामले की तफ्शील से मामले की जांच की गई और स्कूल की किताबों में सांठ-गांठ को लेकर 11 स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अब उन्हें हिरासत में लेकर संबंधित थानों में ले गई.

खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी है. स्कूल संचालक व प्रकाशक के बीच किताबों को लेकर सांठ-गांठ उजागर हुई. पूरे मा्मले में सच्चाई क्या है यह तो मालूम नहीं, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है.

स्कूल संचालक और किताब प्रकाश के बीच सांठ-गांठ का हुआ खुलासा

करीब 3 माह से स्कूलों की जांच चल रही थी जिसमें कई उतार-चढ़ाव के मोड सामने आए. कलेक्टर ने बाकायदा पूरी एक जांच कमेटी बनाई और कमेटी ने जांच के दौरान मामले में स्कूल संचालक और प्रकाशक के बीच सांठ-गांठ है, इसको ध्यान में रखते हुए 11 स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वो 11 स्कूल, जिसके संचालक और प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज हुआ मामला 
1. क्राइस्ट चर्च वॉइस स्कूल
2. ज्ञान गंगा स्कूल
3. स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल 
4. लिटिल वार्ड स्कूल
5. चेतान्य स्कूल
6. सेंट अलोसियस स्कूल सल्लीवारा 
7. सेट अलोसियायस घमापुर
8. सेट अलोसियस सदर
9. क्राइस्टचार्च घामपुर

ये भी पढ़ें-Gwalior: 3 स्कूलों ने बढ़ाकर ली थी फीस, चला कलेक्टर का डंडा, अब स्कूल प्रबंधन को पैरेंट्स को लौटाने होंगे 15.21 लाख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close