पन्ना को करोड़ों की परियोजनाएं, CM मोहन यादव बोले- हिंदुत्व का हमेशा विरोध करती है कांग्रेस

CM Mohan Yadav Panna Visit: पन्ना जिले को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम 9 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है. इसके अलावा 82 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav in Panna: पन्ना जिले को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम 9 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है. इसके अलावा 82 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन किया गया. इस दौरान पन्ना में उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुत्व का हमेशा विरोध करती है.

सीएम ने गुनौर विधानसभा क्षेत्र को 106.15 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. अमानगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम 23 करोड़ 73 लाख के 9 कार्यों का लोकार्पण किया और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, गृह निर्माण व अधोसरंचना विकास समेत 82.42 करोड़ के कुल 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इसमें मड़ला में 48 लाख की लागत से बनने वाले आयुष औषधालय, गुन्नौर में 9 करोड़ 41 लाख से 8 किमी लंबाई की बड़वारा गुन्नौर मुख्यमार्ग से मकरी मार्ग, 5.72 करोड़ की लागत से 4 किमी लंबाई की हीरापुर से बिहरासर मार्ग, 4.89 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 4 किमी लंबाई के मड़ैयन से बिहरासर मार्ग का भूमिपूजन शामिल है.

नगर परिषद अमानगंज अंतर्गत 90 लाख में बना क्रमशः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कुदरा झरकुवा गांव में आवंटित भूमि की बाउंड्रीवाल, वार्ड क्रमांक 5 में झिरिया पुलिया तक नाला निर्माण और मिढ़ासन नदी के किनारे पुल घाट लोकार्पण भी किया गया.

हिंदू का विरोध करती है कांग्रेस

डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं पर हिंदुत्व के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कह रहे हैं कि आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं है. कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है. राहुल गांधी ने हिंदू के बारे में जो बात कही, वह अत्यंत बचकानापन था. इसी बात को मणिशंकर अय्यर ने अलग ढंग से कहा। इसी परंपरा को निभाते हुए स्टालिन से लेकर रेवंत रेड्डी तक ने न जाने क्या-क्या कहा है। अब हमारे यहां के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आए हैं, जो कह रहे हैं कि आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं है। उन्हें शर्म आनी चाहिए

Advertisement