Biscuit Factory Fire: बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद, करोड़ों का माल राख

Priya Gold Biscuit Factory Fire: प्रिया गोल्ड बिस्किट फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सूचना के बाद दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Priya Gold Biscuit Factory Fire in Bhind: मध्य प्रदेश के भिंड में बड़ा हादसा हो गया है. यहां प्रिया गोल्ड बिस्किट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग रविवार सुबह 5 बजे लगी है. सूचना के बाद मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां पहुंची. हालांकि तब तक करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया है. यह मामला मालनपुर थाना क्षेत्र का है. 

प्रिया गोल्ड बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग

मध्य प्रदेश के भिंड स्थित प्रिया गोल्ड बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ये आग विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री में रखें करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया है. यह घटना सुबह 5 बजे हुई है. सूचना के बाद दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक यह आग विकराल रूप ले लिया. 

आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां

मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गई है. फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री दिल्ली के पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर प्रशांत तायल की है. बता दें कि यह फैक्ट्री औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित है.

ये भी पढ़े: MP Bus Accident: सापुतारा घाट के पास बड़ा हादसा, लग्जरी बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 15 घायल

Advertisement

ये भी पढ़े: Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी आज, मां सरस्वती को ऐसे करें प्रसन्न, यहां जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि, ये लगाएं भोग