सीहोर में छात्रों की हुड़दंगई और स्टंटबाजी, लड़कियों ने भी कार की विंडो से निकलकर दिया पोज; खतरे में डाली जान

Sehore Students Rally: सीहोर जिले में छात्र और छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी की रैली निकाली. इस दौरान वो ट्रैक्टर, कार के बोनट और विंडो पर सवार थे. इस तरह उन्होंने खुद और दूसरों की जान को खतरे में डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में छात्रों के हुड़ंदग करने की तस्वीरें सामने आई हैं. कई छात्र ट्रैक्टर पर बैठकर हल्ला कर रहे हैं. कई युवक और युवतियों कार की विंडो से बाहर निकल कर शोर मचा रहे हैं. वहीं, कई कार के बोनट पर भी बैठकर स्टंट करते दिखाई दिए.

कई युवक और युवतियों स्टंट करते हुए फिल्मी स्टाइल में पोज दे रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. कई मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे. इस तरह की हरकतों से वे अपनी जान को तो खतरे में डाल ही रहे थे, साथ ही दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे थे.

फ्रेशर पार्टी की निकाली रैली

छात्रों का यह ग्रुप सीहोर जिले की सड़कों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर धमाचौकड़ी मचाते हुए नजर आ रहा था. इन्हें खुद भी नहीं पता था कि वह अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी की रैली निकाली थी.

Advertisement

घंटों सड़कों पर घूमते रहे

ये छात्र सड़कों पर घंटों आवागमन करते रहे, लेकिन कहीं भी यातायात पुलिस दिखाई नहीं दी. किसी को भी पुलिस का डर नहीं था और मनमानी किए जा रहे थे.

पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल

गनीमत रही कि कहीं भी हादसा नहीं हुआ. अगर कहीं हादसा होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? काफी देर तक छात्रों के इस तरह घूमने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा?

यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि किसी स्कूल की फ्रेशर पार्टी के दौरान स्टूडेंट रैली निकाल रहे थे. मामला संज्ञान में आया है, सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उन्हें समझाया जाएगा.

Topics mentioned in this article