Prisoner Suicide in Jail: मध्य प्रदेश की खंडवा जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है, कि सजायाफ्ता कैदी अपनी ही 7 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के जुर्म में डबल उम्रकैद की सजा काट रहा था. दोषी को महज दो दिन पहले ही खंडवा जिला अदालत ने दोहरे कारावास की सजा सुनाई थी.
दुष्कर्मी बाप पिछले 4 साल से जेल में बंद था और मंगलवार शाम के समय उसने अपने बैरक के पीछे पायजामे के नाड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन और पुलिस सक्रिय हो गई. जेल में आत्महत्या के मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी की गई. इसके बाद पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
बेटी की हो गई थी मौत
कैदी ने अपनी ही 7 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया था, वह मामले में दो दिन पहले ही दोषी साबित हुआ था. कोर्ट ने उसे डबल उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इस मामले की सुनवाई के दौरान ही पीड़ित नाबालिग की भी मौत हो गई थी.
2021 से जैल में बंद था कैदी
घटना को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि आत्महत्या करने वाला कैदी विगत 2021 से जेल ने बंद था. दो दिन पहले ही उसे कोर्ट ने अपनी ही बेटी से दुष्कर्म का दोषी पाकर दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कैदी ने शाम के वक्त बैरक के पीछे लोवर के नाड़े से फांसी लगा ली. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई है.
ये भी पढ़ें- महू हिंसा मामले में दो आरोपियों पर लगा NSA, उपद्रवियों के खिलाफ इंदौर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई; धारा 163 लागू