विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 14, 2023

राहुल गांधी के 'मेड इन चाइना' वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज- अरे मूर्खों के सरदार...

मोदी ने कहा, 'जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में थी, तब देश में सालाना 20,000 करोड़ रुपए से कम के मोबाइल फोन बनते थे. आज साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के मोबाइल फोन का उत्पादन हो रहा है और एक लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन विभिन्न देशों में निर्यात किए जा रहे हैं.'

Read Time: 4 min
राहुल गांधी के 'मेड इन चाइना' वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज- अरे मूर्खों के सरदार...
राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी का तंज

MP Assembly Election 2023: भारत में लोगों द्वारा चीन निर्मित फोन इस्तेमाल करने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी को लेकर उन पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को तंज कसा कि 'मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं.' बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि भारत अब एक लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन निर्यात करता है और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता (Congress Leader) देश की उपलब्धि को नजरअंदाज करने की 'मानसिक बीमारी से पीड़ित' हैं.

उन्होंने गांधी का नाम लिए बिना कहा, 'कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के लोगों के पास 'मेड इन चाइना' फोन होता है. अरे, मूर्खों के सरदार... किस दुनिया में रहते हैं, ये लोग. मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कौन सा विदेशी चश्मा पहन रखा है. इनको अपने देश की उपलब्धि न देखने की बीमारी हो गई है. आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है.' कांग्रेस नेता गांधी ने एक दिन पहले कहा था कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादातर मोबाइल फोन चीन में बने होते हैं.

यह भी पढ़ें : MP Elections: 'मेरे साथ दुकान में घुसकर की मारपीट', चुनाव के पहले BJP कार्यकर्ता पर लगे आरोप 

'देश अब लोकल फॉर वोकल हो गया है'

मोदी ने कहा, 'जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में थी, तब देश में सालाना 20,000 करोड़ रुपए से कम के मोबाइल फोन बनते थे. आज साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के मोबाइल फोन का उत्पादन हो रहा है और एक लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन विभिन्न देशों में निर्यात किए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि देश अब 'लोकल फॉर वोकल' हो गया है. उन्होंने कहा 'इस दिवाली स्वदेशी निर्मित वस्तुओं ने बाजार में बाढ़ ला दी है. यह एक ऐसा विकास है जिसकी व्यापारिक समुदाय द्वारा प्रशंसा की जा रही है.'

'मोदी का गारंटी के आगे नहीं टिकेंगे झूठे वादे'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कल जनजातीय गौरव दिवस है, मैं (आदिवासियों के नायक) भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान देने के लिए झारखंड जाऊंगा. पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाएगा और इस अवसर पर केंद्र सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा करेगी.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है और अब चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में अपनी किस्मत जगाने के लिए संतों की ओर रुख कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस जानती है कि उनके झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं.'

यह भी पढ़ें : ये तो मेरी शराफत है जो 10 साल चुप रहा... BJP प्रत्याशी का धमकी भरा अंदाज- अब किसी ने आंख उठाई तो...

'सामने आती जा रही कांग्रेस के दावों की असलियत'

उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के दावों की असलियत सामने आ रही है. कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वह भाग्य के भरोसे है.' मोदी ने कहा, 'कांग्रेस को कभी विश्वास नहीं हुआ कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाना और राम मंदिर का निर्माण कभी वास्तविकता होगी, लेकिन हमने ये सभी काम किए हैं.' 

उन्होंने कहा, 'जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे और यह मेरी गारंटी है.' मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता 'घर पर बैठे' हैं और उनका बाहर निकलने का भी मन नहीं करता. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के लोगों को यह नहीं पता कि वह लोगों से क्या कहेंगे. कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उनके झूठे वादे टिक नहीं सकते.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close