PMFBY: किसानों को राहत! फसल बीमा के 1383 करोड़ रुपये जारी; CM मोहन यादव ने दी बधाई

PMFBY Claim Release: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में हमने ऐसी फसल बीमा योजना बनाई है कि एक गांव के किसानों की फसल खराब होगी तो राहत की राशि देंगे और अब एक परिवर्तन और करते हुए हमने तय किया है कि एक किसान की फसल भी खराब होगी तो राहत राशि उसके खाते में डाली जाएगी."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: फसल बीमा योजना क्लेम का पैसा जारी

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 3,900 करोड़ रुपये के क्लेम की पहली किस्त का राष्ट्रव्यापी डिजिटल हस्तांतरण करते हुए 35 लाख किसानों को आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान करने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया. वहीं मध्य प्रदेश के 54.23 लाख से अधिक बीमा खातों में 1383 करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि ट्रांसफर की गई. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार हमेशा किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा देश भर के किसानों सहित मध्यप्रदेश के 14 लाख 28 हजार 67 किसानों के 54 लाख 23 हजार 287 बीमा खातों में लगभग 1383 करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि हस्तांतरित की गई है. उन्होंने कहा कि किसानों के बीमा खातों में डाली गई यह राशि लगभग 3 वर्षों के अलग-अलग फसल बीमा की है. इसमें वित्त वर्ष 2023-24 के रबी फसल की बीमा राशि वर्ष 2024 की खरीफ फसल की बीमा राशि और वित्त वर्ष 2024-25 की रबी सीजन की विभिन्न फसलों की बीमा राशि किसानों के खातों में डाली गई है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फसल बीमा की राशि पाने वाले प्रदेश के सभी किसान भाईयों को बधाई दी है.

Advertisement

तीन साल की फसल बीमा राशि की एकमुश्त सौगात

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह देश के अन्नदाता किसानों के प्रति संवेदनशीलता ही है कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष तक की फसल बीमा राशि पात्र किसानों को दे दी गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों को गत तीन साल की फसल बीमा राशि की एकमुश्त सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया को जारी संदेश में कहा कि फसल बीमा की यह राशि का ऐसे समय में आना एक तरह से किसानों के लिए आर्थिक रूप से बेहद मददगार है. उन्होंने कहा कि अभी जब बारिश का समय चल रहा है और मूल फसल आने में करीब 2 महीने से ज्यादा का समय बाकी है, ऐसे त्यौहार के सीजन में फसल बीमा की राशि का आना किसानों के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में हर कदम पर सदैव साथ है. फसलों को किसी भी कारण से हुए नुकसान की बीमा राशि दिलाई जाएगी.

Advertisement

हमारा पैसा हमारे देश में रहेगा : शिवराज सिंह 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की सेवा में भी कोई कसर नहीं है, जो दिन-रात मेहनत करते हैं, खून-पसीना एक करते हैं, पूरा परिवार मेहनत करता है, लेकिन कई बार बाढ़, बरसात, सूखे या पाले से फसलें नष्ट हो जाती हैं. कांग्रेस ने कैसी फसल बीमा योजना बनाई थी, कांग्रेस की फसल बीमा योजना में बीमा की इकाई होती थी ब्लॉक, तहसील, मतलब एक किसान की फसल बर्बाद हो जाएगी तो राहत राशि नहीं देंगे, एक गांव की बर्बाद हो जाएगी नहीं देंगे, 10 गांव की बर्बाद हो जाएगी नहीं देंगे, जब पूरी तहसील की फसल बर्बाद हो जाएं, तब राहत की राशि देंगे.

Advertisement

शिवराज सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. कभी जिन अंग्रेजों ने हम पर राज किया, उनको हमने पीछे छोड़ दिया. शिवराज सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अब जल्द ही भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. लेकिन इसके लिए किसान भाइयों-बहनों आपको भी काम करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री जी ने अपील की है- स्वदेशी अपनाओ. हमारे दैनिक जीवन में जिन चीजों का उपयोग करो, वो अपने देश में बनी होना चाहिए. अपने देश का खरीदोगे तो हमारी जो सेल्फ-हेल्प ग्रुप की बहनें बनाती हैं, वो सामान बिकेगा. अपने छोटे-छोटे कारखानों में बना सामान बिकेगा, घरों में बनने वाला सामान बिकेगा, और हमारे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और हमारा पैसा हमारे देश में रहेगा. हमारा पैसा क्यों विदेश जाएं."

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : PM MITRA Park Dhar: मालवा को बड़ी सौगात; PM मोदी MP में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन

यह भी पढ़ें : Gaudham Yojana: छत्तीसगढ़ में गौधाम योजना लॉन्च; नस्ल सुधार और रोजगार, जानिए क्यों खास है ये स्कीम?

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga 2025: हर घर तिरंगा अभियान 2025 को बनाएं जन-आंदोलन : CM मोहन यादव