PM आवास की दूसरी किस्त को लेकर सरपंच मांग रहा था पैसे, लोकायुक्त की कार्रवाई में ऐसा फंसा रिश्वतखोर

Sarpanch Caught Taking Bribe In Ratlam: रतलाम जिले के बिंजाखेड़ी गांव के रहने वाले आवेदक विनोद डाबी ने शिकायत की थी कि उसकी मां सगुन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था. पीएम आवास की दूसरी किस्त मां के खाते में डलवाने के लिए जब ग्राम पंचायत इटावा खुर्द के सरपंच घनश्याम कुमावत के पास पहुंचा तो उसने रिश्वत की मांग की. वहीं लोकायुक्त की कार्रवार्र के दौरान सरपंच ने कहा ये पुरान लेनदेन का मामला था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM Awas Yojana Sarpanch Caught Taking Bribe In Ratlam: आवास में भ्रष्टाचार

Bribe in Ratlam Pradhan Mantri Awas Yojana Installment: उज्जैन लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) ने गुरुवार 17 अप्रैल को दोपहर रतलाम (Ratlam) जनपद की ग्राम पंचायत इटावाखुर्द के सरपंच (Sarpanch) घनश्याम कुमावत को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सरपंच पर पीएम आवास (PM Awas) की दूसरी किस्त खाते में डलवाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था. दिनांक 15/04/25 को विनोद डाबी आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त स्वीकृति हुई है. लेकिन मां के खाते में किस्त डलवाने के लिए सरपंच 20 हज़ार रिश्वत की मांग रहा है. शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही की गई.

कैसे फंसा रिश्वतखोर

विनोद डाबी ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी. आवेदक का कहना है कि उनकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है. किस्त जारी करने के लिए सरपंच ने ₹30000 मांगे थे, फिर बाद में ₹20000 मांगे. उसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की थी.

Advertisement

Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों के साथ मंडला को CM ने दिया 232 करोड़ का बड़ा तोहफा, बदलेगी जिले सूरत

Advertisement
लोकायुक्त टीम ने प्लान बनाकर गुरुवार दोपहर को में गांव पहुंची. शिकायतकर्ता ने सरपंच के घर जाकर रुपए दिए. वहां पर पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने सरपंच को पकड़ लिया. टीम में डीएसपी दिनेश पटेल, टीआई हीना डावर, कॉन्स्टेबल इसरार, हेड कॉन्स्टेबल हितेश ललावत, हितेश ललावत, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा व नेहा मिश्रा शामिल है.

MP में बाबरी पर बवाल! दिग्विजय सिंह के 'शहीद' बताने वाले बयान पर, BJP ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा?

Advertisement

वहीं सरपंच कहना है शिकायतकर्ता से उसका पुराना लेनदेन है. उसके पिता को 20 हजार रुपए दिए थे. वापस नहीं लौटा रहा था. इसको लेकर तीन चार दिन पहले कहासुनी भी हुई थी. इसके पिता को भी फोन किया था. लेकिन कॉल उठाया नहीं. मैंने आवास की राशि नहीं मांगी.

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS: बेंगलुरु vs पंजाब, रॉयल या किंग्स कौन मारेगा बाजी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े