Positivity: भाई की याद में ऊर्जामंत्री ने सिविल अस्पताल में लगवा दिया ICU और CT Scan मशीन, मां के हाथों कराया उद्घाटन...

Gwalior News: ग्वालियर से सकारात्मक पहल का नया मामला सामने आया है. यहां प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने सिविल अस्पताल में अपने भाई के मरने की याद में आईसीयू और सीटी स्कैन स्थापित कर दी है. आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर सिविल अस्पताल में नया आईसीयू वार्ड शुरू

Gwalior Civil Hospital: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर (Praduman Singh Tomar) ने एक अच्छी पहल की है. उन्होंने अपने दिवंगत भाई देवेंद्र तोमर की याद में सिविल अस्पताल हजीरा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत यहां आईसीयू और सीटी स्कैन मशीन लगाने की पहल की. उनकी त्रयोदसी न करके वह राशि अस्पताल को दान की. इनका शुभारंभ आज ऊर्जा मंत्री सहित प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों सहित क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में हुआ. 

आयोजित किया गया नि:शुल्क नेत्र शिविर

उप नगर ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा में नव निर्मित गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) और सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र शिविर भी आयोजित किया गया. आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने ज्येष्ठ भ्राता स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में विशेष प्रयास कर सिविल अस्पताल में इन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा है. गहन चिकित्सा इकाई तथा सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री की माताश्री के करकमलों द्वारा हुआ. 

ये भी पढ़ें :- Drug Trafficking : हाई प्रोफाइल पार्टियों से था लेडी डॉन का कनेक्शन, राजस्थान से इंदौर लाते थे ड्रग्स, ऐसे हुआ खुलासा

15 बेड के साथ शुरू हुआ आईसीयू

सिविल अस्पताल में लगा नि:शुल्क नेत्र शिविर 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस सुविधा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा. प्रथम चरण में यहां 15 बेड का आईसीयू शुरू किया गया है और जिला अस्पताल से भी अत्यधिक सुविधाजनक यहां का आईसीयू तैयार किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP के अफसरों का कारनामा ! तीन दिन पहले नियुक्ति... अब महीने भर के वेतन की कर दी डिमांड

Topics mentioned in this article