Positive New Year 2025: बेसहारों के लिए 'अन्नदाता' बने सेंधवा के ये तीन दोस्त, 9 साल से खिला रहे फ्री में खाना

Badwani Positive News: सेंधवा में बेसहाराओं का सहारा शहर के तीन युवा बने हुए हैं. तीनों दोस्त पिछले 9 वर्षों से बिना किसी गैप के प्रतिदिन निःशुल्क भोजन करा रहे हैं. इसके लिए वे गली-मोहल्लों से रोटी मंगाकर भूखों का पेट भर रहे हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेसहारों का भरते हैं रोजाना पेट

Sendhwa Positive Story: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Badwani) जिले के सेंधवा शहर के तीन युवा निरंतर 9 वर्षों से बेसहारों का सहारा बने हैं. प्रतिदिन शहर में भूखों को निःशुल्क भोजन (Free Food to Needy) करा रहे हैं. दरअसल, तीन दोस्त, विजय शर्मा, जावेद खान और गोपाल शर्मा मिलकर एक आसरा फाउंडेशन (Aasra Foundation) चला रहे है. इसके तहत वह प्रतिदिन बेसहारा, मानसिक रूप से कमजोर और मुसाफिरों को निःशुल्क भोजन करवा रहे हैं. इन तीनों युवकों का काम करने का तरीका भी निराला है...

घरों से रोटी इकट्ठा करते लोग

शाम होते ही घर से निकल पड़ते हैं तीनों दोस्त

जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन कराने के लिए शाम होते ही तीनों युवक निकल पड़ते हैं. उनकी एक आवाज 'रोटी बनी, रोटी' सुनकर लोग भी इनकी ओर हाथों में रोटी लिए दौड़ लगा देते हैं. ये तीनों युवक अपने क्षेत्र के घरों से रोटी मंगाकर लाते हैं और एक स्थान पर ताजा सब्जी बनवाते है और फिर रोटी और सब्जी का पार्सल बनाकर निकल पड़ते है शहर की सड़कों पर...

ये भी पढ़ें :- विष्णुदेव साय से 14 गुना ज्यादा अमीर हैं मोहन यादव ! जानिए देश के सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन?

इन बेसहारों का भरते हैं पेट

संस्था से जुड़े गोपाल शर्मा बताते है कि उनकी संस्था आसरा फाउंडेशन पिछले 9 वर्षों से बेसहारा, विक्षिप्त और जिनका कोई नहीं है, ऐसे 50 से 60 लोगों को हर दिन भोजन करवाती है. इसके लिए वे वार्ड नंबर 2 से लगभग 150 घरों से दो-दो रोटी मंगाकर 300 रोटी एकत्रित करते हैं. सब्जी बनाने के लिए इन्होंने एक महिला से बात कर रखी है. वह सब्जी बनाती है. आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि वे एक भी दिन का गैप किए हो. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Positive New Year 2025: प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है MP का ये सरकारी स्कूल, बच्चे बोले-हमारे स्कूल से अच्छा कोई नहीं