MP News in Hindi : शिवपुरी में पॉलिथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध के बावजूद इसकी स्मगलिंग का मामला सामने आया है. बुधवार देर शाम पुलिस ने राष्ट्रीय हाईवे 27 पर रूटीन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 7 टन से ज्यादा अवैध पॉलिथीन बरामद की. यह ट्रक गुजरात के बड़ोदरा से उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहा था. ट्रक में ऊपर-नीचे प्लाईवुड रखा गया था और बीच में खाली जगह में पॉलिथीन भरी गई थी. पुलिस को बिल्टी में सिर्फ 4 टन सामान की जानकारी दी गई थी, लेकिन जांच में असली मामला सामने आ गया. पुलिस ने ट्रक (नंबर UP77T 2378) को जब्त कर लिया है. फिलहाल पॉलिथीन को नगर पालिका के गोदाम में रखा जाएगा और जल्द इसे नष्ट करने की कार्रवाई होगी.
कैसे पकड़ा गया मामला ?
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ट्रक को रोककर कागज और सामान की जांच की गई. तभी पता चला कि ट्रक में अवैध पॉलिथीन भरी हुई है. शिवपुरी पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ा अवैध नेटवर्क उजागर हुआ है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया,
❝ हमारी टीम ने जब ट्रक की जांच की तो प्लाईवुड के बीच बड़ी मात्रा में पॉलिथीन भरी हुई मिली. इसे कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाएगा. जांच जारी है कि यह पॉलिथीन किसे और क्यों पहुंचाई जा रही थी. ❞
ये भी पढ़ें :
पन्ना की ज़मीन ने फिर उगला हीरा ! रातों रात बदली मजदूर किसान की किस्मत
पॉलिथीन पर सख्त नियम
देश भर के साथ मध्य प्रदेश में भी पॉलिथीन पूरी तरह से बैन है. इसे न तो बेचा जा सकता है और न ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बावजूद बड़ी मात्रा में पॉलिथीन की तस्करी हो रही है. पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :
Pookie, Manifest ... इस साल Google पर सबसे ज़्यादा सर्च हुए ये शब्द, क्या है मतलब ?