विज्ञापन

पन्ना की ज़मीन ने फिर उगला हीरा ! रातों रात बदली मजदूर किसान की किस्मत

Panna Diamond : इसी तरह प्रकाश और उनके साथी काफी समय से खदान में मेहनत कर रहे थे. जिसके बाद आज उनकी मेहनत रंग ले लाई और इस चमचमाते नगीने ने उनकी किस्मत बदलने का काम किया. इस हीरे की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है.

पन्ना की ज़मीन ने फिर उगला हीरा ! रातों रात बदली मजदूर किसान की किस्मत
फाइल फोटो

Diamond : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की धरती ने एक बार फिर अपने खजाने से बड़ा तोहफा दिया है. यहां रहने वाले प्रकाश कुशवाहा नाम के किसान को खुदाई के दौरान हीरा मिला है. इस हीरे की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है. हीरा 17 कैरेट 11 सेंट का बताया जा रहा है. दरअसल, प्रकाश कुशवाहा एक मजदूर किसान है. प्रकाश अपने पांच साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से इस खदान में खुदाई कर रहे थे. उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई, और 17 कैरेट 11 सेंट का यह हीरा उनके हाथ लगा. हीरे की पुष्टि हो जाने के बाद प्रकाश और उनके साथियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.

ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे किसान

उन्होंने बताया कि इस कीमती हीरे को पाकर वह और उनके साथी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि इस हीरा से उनके परिवार और जीवन की माली हालत बदल सकती है. बता दें कि कृष्णकल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान किसान प्रकाश को ये हीरा मिला.

Latest and Breaking News on NDTV

कार्यालय में जमा हुआ हीरा, आगे क्या ?

नियमों के तहत इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है. इसे अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा. नीलामी से मिलने वाली रकम का एक बड़ा हिस्सा प्रकाश और उनके साथियों को दिया जाएगा. गौरतलब है कि पन्ना की धरती से मिलने वाले हीरे देशभर से लेकर दुनियाभर में मशूहूर है. इस क्षेत्र की खदानों से हर साल कई कीमती हीरे निकलते हैं, जो कई लोगों की जिंदगी बदल देते हैं.

ये भी पढ़े: 

सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो... इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

Latest and Breaking News on NDTV

चमचमाते हीरे ने बदली किस्मत

इसी तरह प्रकाश और उनके साथी काफी समय से खदान में मेहनत कर रहे थे. जिसके बाद आज उनकी मेहनत रंग ले लाई और इस चमचमाते नगीने ने उनकी किस्मत बदलने का काम किया. इस हीरे की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है... जो नीलामी के समय बढ़ भी सकती है.

ये भी पढ़ें : 

पन्ना ने फिर उगले हीरे ! युवक-युवती के हाथ लगा खजाना, कीमत सुन दंग रह जाएंगे आप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close