Politics Heated on Prahlad Patel Statement in Madhya Pradesh: सरकार से जनता मांगों को भीख बता कर मध्य प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल बुरी तरह फंस गए हैं. एक राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने उनके बयान को मुद्दा बनाकर पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं, अब पार्टी भी उनसे किनारा करती नजर आ रही है.
दरअसल, मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर भाजपा संगठन और सरकार ने पूरी तरीके से दूरी बना ली है. बताया जाता है कि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन से विस्तृत जानकारी मांगी है. बताया जाता है कि प्रदेश संगठन ने बुरी तरह फंसे प्रहलाद पटेल के बयान पर तमाम पदाधिकारी और मंत्रियों से प्रतिक्रिया देने से बचने की दी सलाह. इसका जीता जागता सबूत बुधवार को विधायक भगवानदास सबनानी के प्रेस कांफ्रेंस में भी देखने को मिला. जब पत्रकारों ने पटेल के बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने से सवाल पूछा तो वह प्रेस कांफ्रेंस से "जय सियाराम" बोलकर कुर्सी से उठ कर चले गए.
कांग्रेस हुई आक्रामक
भाजपा जहां प्रहलाद पटेल के बयान से किनारा करती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी आक्रामक होती नजर आ रही है.
कांग्रेस इस मामले पर विरोध जताने के लिए भोपाल में बीजेपी को ऑनलाइन भेजी कटोरे भेजने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भोपाल में भीख मांगना प्रतिबंधित है, लिहाजा हम ऑनलाइन कटोरे भेज रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस ने आने वाले समय ने पटेल के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाने का ऐलान किया है.
Photo Credit: Tanushri Desai
इंदौर में पटेल के खिलाफ लगा पोस्टर
इस मामले पर भाजपा पर प्रहार करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रहलाद पटेल के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ पोस्टर अभियान शुरू कर दिया है. शहर में पटेल के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र दर्शाते हुए दो रंग के जुबान पर लिखा गया है कि लोकतंत्र के भगवान को कह रहे हैं भिखारी और प्रहलाद पटेल माफी मांगों.
कांग्रेस ने सरकार से की माफी की मांग
भाजपा सरकार और सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की ओर से जनता को भिखारी कहे जाने के मामले पर रीवा आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अरुण यादव ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख बहनों को भिखारी बना सरकार का महिला विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था बदहाल है. महिलाओं किसानों और युवाओं से किए गए वादे सरकार पूरे करें. उन्होंने कहा कि सरकार जनता से सार्वजनिक माफी मांगे और सीएम यादव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे, नहीं तो भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन और आंदोलन होंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के खिलाफ 5 मार्च से 15 मार्च तक ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तरीय विभिन्न विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम होंगे.
पटेल ने ऐसे दी सफाई
अपने खिलाफ विपक्ष के आक्रामक होते तेवर के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक्स पर ट्वीट कर सफाई पेश की है. मामले की गूंज दिल्ली तक पहुंचने के बाद मंत्री प्रहलाद पटेल ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि मेरे मन में सदैव जनता जनार्दन रही है. चाहे उसने मुझे नकारा है, या स्वीकारा है. यह मेरी निष्ठा का अतीत है, लेकिन सुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आती? इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया.