MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी वर्दी में एक सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी एक हाथ में मोबाइल चला रहा है और दूसरे हाथ से सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए आराम से खड़ा है. ये घटना मैहर जिले के स्टेट बैंक चौराहे की बताई जा रही है. इस इलाके में यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी.
यहां देखिए वीडियो
तभी राह चलते किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल, पुलिसकर्मी के पास जिम्मेदारी होती है कि वो जनता से कानून का पालन करवाए लेकिन अगर पुलिस कर्मी खुद ही खड़े होकर नियम का मखौल उड़ाएगा तो फिर आगे क्या कहा जा सकता है.
SP ने दिए जाँच के आदेश
वीडियो जब मैहर जिले के SP सुधीर अग्रवाल तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा,
❝ वर्दी में सिगरेट पीते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो हमारे ध्यान में आया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के बाद संबंधित पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. ❞
ये भी पढ़ें :
• रात होते ही साड़ी पहन कर गायब हो जाता था पति... बीवी ने कहा- आदमी नहीं किन्नर है ये
• पैसों की गर्मी ! आग तापने के लिए शख्स ने जला दिए डॉलर, 1 Million लोगों ने देखा वीडियो
• हाथ जोड़कर विनती है, आकर मत करना ये काम ! शादी के कार्ड पर मेहमानों को खुली धमकी
कौन है यह पुलिसकर्मी?
वीडियो में दिखने वाले पुलिसकर्मी का नाम शिवेश कुमार बताया जा रहा है. उनकी ड्यूटी स्टेट बैंक चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए लगाई गई थी. घटना के बाद लोगों के बीच इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जमकर किरकिरी हो रही है.